टेक्नॉलॉजी

Whatsapp: क्या आपकी गलती से बैन हो गया है व्हाट्सएप अकाउंट? जानें Unblock करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका

Whatsapp: व्हाट्सएप पर कई सारे प्रमोशनल एक्टिविटी शुरू हो गई है। जिससे कई सारे प्रमोशनल और स्पैम मैसेज मिलते हैं। अगर आप गलती से भी इन स्पैम मैसेज को क्लिक करते हैं, तो हो सकता है कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो जाए।

Whatsapp: आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन करा देंगी ये गलतियां

व्हाट्सएप पर कई सारे प्रमोशनल एक्टिविटी शुरू हो गई है। जिससे कई सारे प्रमोशनल और स्पैम मैसेज मिलते हैं। अगर आप गलती से भी इन स्पैम मैसेज को क्लिक करते हैं, तो हो सकता है कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो जाए। ऐसा कंपनी के नियमों और शर्तों के उल्लंघन की वजह से हो सकता है। अगर गलती से आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो गया है तो उसे कैसे अनब्लॉक किया जाए। आइए जानते हैं स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस-

आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन करा देंगी ये गलतियां

  • अगर आप व्हाट्सएप चलाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी आपके ऊपर कार्रवाई कर सकती है। GB WhatsApp, WhatsApp Plus और WhatsApp Delta जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करने पर व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो जाता है।
  • किसी दूसरे के नंबर के इंफॉर्मेशन के साथ व्हाट्सएप अकाउंट बनाने पर भी कंपनी एक्शन ले सकती है। ऐसे व्हाट्सएप अकाउंट्स को परमानेंट तौर पर बैन किया जा सकता है।
  • अगर किसी अनजान व्यक्ति को लगातार मैसेज करते हैं तो भी अकाउंट बैन हो सकता है। जो नंबर आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है, उसके पास बार-बार मैसेज भेजना व्हाट्सएप के नियम और शर्तों का उल्लंघन है। इसलिए ऐसा काम करने से बचना चाहिए।
  • अगर कई लोगों ने आपके व्हाट्सएप अकाउंट को रिपोर्ट या ब्लॉक किया है तो समझ लीजिए अकाउंट पर खतरा है। ऐसे अकाउंट्स को व्हाट्सएप फेक और स्पैम मैसेज फैलाना वाला अकाउंट समझता है। इसकी वजह से भी व्हाट्सएप नंबर बंद हो सकता है।
  • अगर आप अपने व्हाट्सएप से किसी के पास गैरकानूनी मैसेज, अश्लील कंटेंट या धमकी भरे मैसेज भेजते हैं तो भी अकाउंट बैन किया जा सकता है। कंपनी के नियमों के खिलाफ कोई भी गलत काम करने पर आपका नंबर बैन किया जा सकता है।

Read More:- Whatsapp: क्या आपको भी है व्हाट्सएप चैट लीक होने का डर? इन टिप्स को करें फॉलो, कभी नहीं लीक होगा डेटा

अकाउंट बैन हो जाए तो क्या करें

व्हाट्सएप को ईमेल करें या फिर ऐप के रिव्यू सेक्शन में रिक्वेस्ट दर्ज करें। इसके बाद व्हाट्सएप आपके केस को विस्तार से देखेगा और फिर रिव्यू के बाद आपसे जल्द से जल्द संपर्क करेगा। जब आप ऐप में रिव्यू के लिए आवदेन डालते हैं, तो आपको 6 डिजिट रजिस्ट्रेशन कोड दर्ज करना होगा जो SMS से आपको रिसीव होगा। रजिस्ट्रेशन कोड डालने के बाद आपको रिव्यू रिक्वेस्ट सब्मिट करनी होगी। अपने केस के सपोर्ट में डिटेल दर्ज करनी होगी।

व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने से ऐसे बचाएं

व्हाट्सएप मैसेज को किसी को भेजने से पहले दो बार सोच लें। WhatsApp ने फॉरवर्ड किए जाने वाले सभी मैसेज के लिए एक लेबल बनाया है और मैसेज फॉरवर्ड किए जाने की संख्या को सीमित कर दिया है, जिससे यूज़र्स को मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले एक बार उस पर विचार कर लें। अगर आपको यह पता नहीं है कि कोई मैसेज सही है या नहीं? या फिर आपको उसके सोर्स के बारे में नहीं पता है? तो उसे फॉरवर्ड न करें। WhatsApp पर बल्क या ऑटो मैसेज या ऑटो डायल न करें। वॉट्सऐप यूज़र्स की रिपोर्ट और मशीन लर्निंग टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल कर उन अकाउंट्स को पहचानकर प्रतिबंधित करता है, जो अनैच्छिक ऑटोमेटेड मैसेज भेजते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ब्रॉडकास्ट लिस्ट का इस्तेमाल करके भेजे गए मैसेज तभी मिलते मिलेत हैं, जब यूज़र्स ने आपके फोन नंबर को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल कर रखा हो। ब्रॉडकास्ट मैसेज के बार-बार इस्तेमाल से हो सकता है कि लोग आपके मैसेज की शिकायत करें और जिन अकाउंट्स के बारे में कई बार शिकायत प्राप्त होती है, व्हाट्सएप उन्हें बैन कर देता है। आपको कॉन्टैक्ट को समूह में जोड़ने से पहले उनसे इजाजत मांगनी चाहिए। अगर आप किसी व्यक्ति को ग्रुप में शामिल करें और वह खुद को रिमूव कर लें, तो उसके इस निर्णय का सम्मान करें। यदि कोई कॉन्टैक्ट आपसे कहता है कि आप उसे मैसेज न भेजें, तो आपको उस कॉन्टैक्ट को अपनी एड्रेस बुक से हटा देना चाहिए और उनसे फिर कभी कॉन्टैक्ट नहीं करना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button