टेक्नॉलॉजी

Smartphone DSLR Camera : स्मार्टफोन से खींचे DSLR जैसी फोटो, फिर देखें अपने कैमरे का जादू!

आज के डिजिटल की दुनिया में बहुत सारी चीजें मिल जाती है। वैसे तो स्मार्टफोन के कैमरे आजकल काफी अच्छे होते हैं। पर DSLR Camera कैमरे की बात ही अलग होती है। लेकिन अगर आपने स्मार्टफोन के साथ ये कुछ एक्सेसरीज ऐड कर ले तो तस्वीरों को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।

Smartphone DSLR Camera :  फोटोग्राफी का है शौक तो,स्मार्टफोन के साथ खरीदें काम की ये 5 एक्सेसरीज

आज के डिजिटल की दुनिया में बहुत सारी चीजें मिल जाती है। वैसे तो स्मार्टफोन के कैमरे आजकल काफी अच्छे होते हैं। पर  DSLR Camera कैमरे की बात ही अलग होती है। लेकिन अगर आपने  स्मार्टफोन के साथ ये कुछ एक्सेसरीज ऐड कर ले तो तस्वीरों को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।

DSLR Camera कैमरे के जैसी फोटो –

पहले के जमाने में फोटोग्राफी करने के लिए  बड़े-बड़े कैमरे की जरूरत होती थी पर आजकल फोटोग्राफी करने के लिए बड़े-बड़े कैमरे की जरूरत नहीं होती है। आप अपने  स्मार्टफोन से ही काफी अच्छी तस्वीरें खीचीं जा सकती हैं। और सबसे अच्छी बात ये है कि स्मार्टफोन्स लगभग आजकल सभी के पास होते है। अगर आपको  फोटोग्राफी का काफी शौक हैं और फोन से ही और भी अच्छी तस्वीरें क्लिक करना चाहते हैं तो बाजार में मिलने वाले ऐसे ही  कुछ एक्सेसरीज को खरीद कर ट्राई कर सकते हैं। तो आइए जानते है,कुछ ऐसे ही एक्सेसरीज के बारे में जो बाजार में आसानी से मिल जाते है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मोबाइल ट्राइपॉड –

अगर आपको रात में फोटो लेते समय फोन को स्टेबल रखना काफी जरूरी होता है। ऐसे में आप स्लो शटर इमेज लेना चाहते हैं तो ये और भी जरूरी हो जाता है। इसलिए ट्राइपॉड एक बेहद काम की चीज जो इसमें आपकी मदद कर सकता है। इसे आप आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। वैसे इसे आप अमेजन से 300 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।

Read More:- Transfer Data Android To Iphone: एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा ऐसे करें ट्रांसफर, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

स्मार्टफोन लेंस –

अगर आप चाहते हैं स्मार्टफोन के लिमिटेड लेंस की जगह फोटो में और भी बेहतर वेराइटी आ जाए तो आप इसके लिए क्लिप-ऑन लेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन को बेहतर क्वालिटी के फोटोग्राफी एक्सेसरीज हायर फोकल लेंथ, जूम कैपेबिलिटी, माइक्रो फोकसिंग डिस्टेंस, वाइड एंगल इफेक्ट और फिश इफेक्ट का ऑफर करते हैं। और ये लेंस भी 300 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाते हैं।

पोर्टेबल LED पैनल –

ये कहना गलत नही होगा कि फोटोग्राफी पूरी तरह से लाइट का कमाल होती है। ऐसे में अगर आप अंधेरे में शूट करते हैं या फोटो में एडिशनल ब्राइटनेस चाहते हैं तो LED लाइट्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में LED पैनल्स खरीद सकते हैं, और इसे भी बेहद किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है।

मोबाइल गिंबल –

अगर आपको अपने फोन से वीडियोग्राफी करना पसंद करते हैं, तो वीडियो में स्टेबलाइजेशन का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में आप मोबाइल गिंबल की मदद ले सकते हैं। ये गिंबल स्मार्टफोन को स्टेबलाइज करने के लिए मोटर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

रिमोट शटर कंट्रोल –

वैसे तो सेल्फी कैमरे की तुलना में रियर कैमरे से अच्छी तस्वीरें आती हैं। ऐसे में रियर कैमरे से ही सेल्फी वाली फोटो भी ली जा सकती हैं। हालांकि, इसके लिए टाइमर का इस्तेमाल करना इतना सुविधाजनक नहीं हो पाता है। आप  इसकी जगह पर रिमोट शटर कंट्रोल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।  ये ब्लूटूथ को सपोर्ट के साथ मिल जाता हैं, और एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल होते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button