टेक्नॉलॉजी

Smart TV Buying Tips: खरीदने जा रहे हैं स्मार्ट टीवी तो इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना बाद में होगा पछतावा

Smart TV Buying Tips: अगर आप अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है। अक्सर लोग टीवी खरीदते समय सिर्फ स्क्रीन साइज पर ही ध्यान देते हैं जबकि दूसरे फीचर्स को इग्नोर कर देते हैं। हम आपको कुछ फीचर्स को स्मार्ट टीवी पर जरूर चेक करना चाहिए।

Smart TV Buying Tips: स्मार्ट टीवी खरीदते समय चेक करें स्क्रीन का रिजॉल्यूशन और नेटवर्क-कनेक्टिविटी

पुराने टीवी को बदलने का है विचार या फिर नया Smart Tv खरीदने का है मन तो आपको कुछ ऐसी बाते हैं जिनके बारे में जरूर पता होना चाहिए। भारतीय बाजार में ढेरों Android Tv मॉडल्स उपलब्ध हैं और ऐसे में खुद के लिए एक बढ़िया टीवी तलाश करते वक्त कंफ्यूजन होना आम बात है। हम आज आप लोगों को कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें टीवी खरीदते वक्त बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। Smart TV Buying Tips वरना बाद में आपको पछतावा हो सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी महत्वपूर्ण बातों का आपको ख्याल रखना चाहिए।

Smart TV खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

टीवी की साइज Smart TV Buying Tips

बड़ी डिस्प्ले वाला टीवी का मजा तो अलग ही है लेकिन हमेशा नहीं। टीवी का साइज आपके कमरे के साइज पर निर्भर करता है, जिसमें आप उस टीवी को रखने की योजना बना रहे हैं। इसलिए पहले यह चुनिए कि आप टीवी बेडरूम या लिविंग रूम में से किसमें रखेंगे और कितनी दूरी से देखना चाहेंगे। उदाहरण के लिए अगर टीवी देखने की दूरी 4 से 6 फीट है तो आप 32 इंच का टीवी चुनिए। अगर आप टीवी 5 से 8 फीट की दूरी से देखेंगे तो आपके लिए 40 से 42 इंच का टीवी लेना ज्यादा अच्छा रहेगा। अगर आपके कमरे में टीवी देखने की दूरी 10 से 12 फीट है तो आप 46 से 49 इंच पैनल या इससे ज्यादा साइज का टीवी चुन सकते हैं।

Read More:- Smart Watch Buying Tips: अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं स्मार्ट वॉच तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, बाद में नहीं होगा पछतावा

बजट का ख्याल Smart TV Buying Tips

यह पूरी तरह से सच है कि जितना ज्यादा आप खर्च करेंगे, टीवी में फीचर्स भी उतने ही ज्यादा मिलेंगे। अब टीवी की कीमतें भी आपके ब्रांड के पसंद और फीचर्स पर भी निर्भर करती हैं। यदि आपका बजट अधिक है तो आप ज्यादा बड़ी स्क्रीन, साइज, अधिक ब्राइटनेस, बेहतर स्पेक्ट्रम, शानदार साउंड और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स से लैस टीवी खरीद सकते हैं, लेकिन पिछले दो सालों में भारतीय बाजार में टीवी कीमतें स्मार्टफोन की कीमत के करीब हो गई हैं।

स्मार्ट या नॉन स्मार्ट Smart TV Buying Tips

यदि आप अभी अपने टीवी पर ओटीटी कॉन्टेंट नहीं देख रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन समय की मांग सैटेलाइट के साथ ओटीटी स्ट्रीमिंग की है। ओटीटी ने स्मार्ट टीवी की जरूरत को काफी बढ़ा दिया है। स्मार्ट टीवी का फायदा यह है कि आप अपने फोन, लैपटॉप और टैबलेट को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं। तो सीधे शब्दों में कहें तो समय की मांग स्मार्ट टीवी की है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

स्क्रीन का रिजॉल्यूशन Smart TV Buying Tips

किसी भी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन दिखाने के लिए इस टर्म का इस्तेमाल किया जाता है। एचडी रेडी में आपको 1366×768 पिक्सल, फुल एचडी में 1920×1080 पिक्सल और 4K टीवी का रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल होता है। अब सवाल यह है कि रिजॉल्यूशन का फायदा क्या है तो आपको बता दें कि जितना अधिक रिजोल्यूशन होगा, टीवी पर आने वाली पिक्चर की क्वॉलिटी उतनी ही अच्छी होगी। यदि आपका बजट ज्यादा है तो आपको 4के टीवी ही लेना चाहिए और अगर बजट कम है तो फुल एचडी टीवी खरीद सकते हैं। शिंको और दाइवा जैसी घरेलू कंपनियों के फुल एचडी टीवी आपको बजट में मिल जाएंगे।

नेटवर्क और कनेक्टिविटी Smart TV Buying Tips

एक से ज्यादा पोर्ट्स टीवी के अनुभव में चार चांद लगा देते हैं। टीवी खरीदते समय यह जरूर देखें कि उसमें कम-से-कम 1-2 एचडीएमआई पोर्ट हों। साउंड बार, गेमिंग बॉक्स जैसे डिवाइसेज के लिए टीवी में एचडीएमआई पोर्ट की जरूरत होती है। इसके अलावा अगर आप अल्ट्रा एचडी 4K टीवी खरीद रहे हैं तो आप पहले यह निश्चित कर लीजिए कि आपका टीवी कई मौजूदा 4K डिवाइसेज के लिए एचडीएमआई 2.0 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा टीवी खरीदते समय यह भी देखें कि उसमें ब्लूटूथ है या नहीं। टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट होना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button