Redmi 11 Prime: कम कीमत में मिल रहा ट्रिपल कैमरे वाला फोन, जानें नई कीमत और फीचर्स
Redmi 11 Prime में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
Redmi 11 Prime: सस्ते में मिल रहा Redmi 11 Prime का फोन, करें आज ही आर्डर अमेजन पर
Redmi 11 Prime में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
अमेजन पर शाओमी के Redmi 11 Prime –
यदि आप भी कम कीमत में बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेजन पर शाओमी के Redmi 11 Prime फोन को बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन की रियल कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन फोन को 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। और सिर्फ इतना ही नहीं फोन की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। Redmi 11 Prime में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
🚀 Unleash the Prime power with Redmi 11 Prime! 📱✨ Experience speed, style, and stunning features all in one device! 📸🎮 https://t.co/QGIXWg7oPe#Redmi #Mobile #Smartphone #Tech #Gadgets #shopping #hifibazaar pic.twitter.com/73osipltq8
— Hifibazaar – Made by Indians for Indians (@offhifibazaar) October 11, 2023
Redmi 11 Prime पर ऑफर्स –
ऑफर्स से पहले फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं। इस समय अमेजन पर Redmi 11 Prime के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन इस फोन को 20 फीसदी डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं 16,999 रुपये वाले 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये मिल रहा है। फोन के साथ एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 5 फीसदी और सिटी यूनियन बैंक मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड लेनदेन पर 10 फीसदी अधिकतम 250 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
वहीं फोन के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन की खरीद पर 10,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Redmi 11 Prime (Playful Green, 4GB RAM, 64GB Storage) | Prime Design | High Performance Helio G99 | 50 MP AI Triple Cam | 5000 mAh | 22.5W https://t.co/7ix3q3HLo2 via @amazon
— sunil kumar (@sunilku35681664) October 13, 2023
Redmi 11 Prime के फीचर्स और कैमरा –
Redmi 11 Prime में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले मिलती है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स कार्ड का भी सपोर्ट मिल रहा है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज भी मिल रही है। इतना ही नही फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है।। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com