Realme GT 5 : Realme GT 5 में 240W की फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट, जल्द लॉन्च होने वाला है ये फोन
रियलमी ने अपने सुपर फास्ट चार्जिंग वाले फोन Realme GT 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
Realme GT 5 : इन फोन की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, कीमत जान आप भी हो जाएगें हैरान
कंपनी ने इससे पहले Realme GT 3 लॉन्च किया था और अब इसके सक्सेसर के तौर पर Realme GT 5 को लाया जा रहा है। लॉन्च इवेंट से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई सारी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं। रियलमी जीटी 5 से रियलमी- वनप्लस, सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Realme GT 5 : रियलमी ने अपने सुपर फास्ट चार्जिंग वाले फोन Realme GT 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ कंपनी Buds Air 5 ईयरफोन को भी लॉन्च करने वाली है। Realme GT 5 को पहले ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 24 जीबी रैम के साथ टीज किया गया है। फोन के साथ 240 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Realme GT 5 की लॉन्च डेट कंफर्म
Weibo पर एक पोस्ट के माध्यम से, Realme ने घोषणा की कि Realme GT 5 का चीन में 28 अगस्त को कंपनी की पांचवीं वर्षगांठ समारोह में पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) शुरू होगा। Realme बड्स एयर 5 TWS इयरफ़ोन भी चीन में उसी इवेंट में अपनी शुरुआत करेंगे। पिछले हफ्ते, Realme CMO जू क्यूई चेज़ ने Realme GT 5 के स्पेसिफिकेशन को टीज़ किया था। फोन में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Read More: Realme: रियलमी ला रहा 108MP कैमरा वाला नया फोन, 19 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च
Realme GT 5 की कीमत
कंपनी फिलहाल नए फोन को घरेलू मार्केट में पेश करने वाली है। रियलमी जीटी 5 के Realme GT 3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। जीटी 3 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 के दौरान 649 डॉलर (लगभग 53,500 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Realme GT 5 की स्पेसिफिकेशन
पिछले हफ्ते, रियलमी सीएमओ जू क्यूई चेज ने Realme GT 5 के स्पेसिफिकेशन को टीज किया था। फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 24GB तक की रैम से लैस किया जाएगा। वहीं फोन 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर Realme GT 5 का एक कथित रेंडर भी पोस्ट किया, जिसमें फोन का डिजाइन दिखाया गया है। रेंडर में फोन को होल-पंच डिजाइन और पतले बेजेल्स के साथ कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दिखाया गया है। फोन में नीचे की तरह माइक्रोफोन, सिम ट्रे, स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देखने मिलता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com