64MP कैमरा के साथ Poco X6 सीरीज दे रही है दस्तक, मार्केट में इस दिन एंट्री लेगी POCO की ये सीरीज : POCO X 6 Series Launch
लंबे समय से POCO X6 सीरीज को लेकर कई अफवाहें चल रही थी,जिसमें कंपनी के इस नए डिवाइस के भारत में POCO X6 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है और साथ ही काफी लंबे समय के इस डिवाइस के फीचर्स को लेकर जानकारी ऑनलाइन सामने आ रही है।
POCO X 6 Series Launch: कंपनी ने भारत में POCO X6 के लॉन्च डेट की घोषणा, जानें लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन
लंबे समय से POCO X6 सीरीज को लेकर कई अफवाहें चल रही थी,जिसमें कंपनी के इस नए डिवाइस के भारत में POCO X6 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है और साथ ही काफी लंबे समय के इस डिवाइस के फीचर्स को लेकर जानकारी ऑनलाइन सामने आ रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
#POCOX6 is a mid-range pioneer when it comes to smartphone experience.
Global launch starts at 12:00, January 11th. #POCOX6Series #POCOX6Pro #POCOX6 #POCOM6Pro
Learn more here: https://t.co/4njUKuUh3L pic.twitter.com/q1dTh93aEw
— POCOUK (@pocouk) January 8, 2024
भारत में POCO X6 के लॉन्च डेट की घोषणा –
पोको कंपनी ने कम बजट और किफायती फोन के बाजार में अपनी अलग जगह बनाई है। कंपनी अब अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हैं। ऐसे में कंपनी ने भारत में POCO X6 के लॉन्च डेट की घोषणा भी कर दी गई है, कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट पेश किया है ,जिसमें यह जानकारी सामने आई है कि कंपनी अपने नए फोन सीरीज POCO X6 को 11 जनवरी यानी आज के दिन लॉन्च करने जा रही है। पोको कंपनी फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। वैसे तो लॉन्च से पहले ही इस फोन के बहुत से फीचर्स ऑनलाइन ही सामने आ गए थे। आज हम ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बात कर सकते है।
View this post on Instagram
read more : Google pay यूजर्स भूलकर फोन में ना करें डाउनलोड ये ऐप, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली:Google pay Alert
Poco X6 सीरीज खास बात –
इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को जोड़ा जाएगा , जिसमें POCO X6 और POCO X6 Pro को शामिल किया गया है।
ये दोनों डिवाइस Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi K70e के अपग्रेटेड वर्जन हो सकते है।
वैसे इसके फीचर्स में थोड़ा अंतर हो सकता है जहां Poco X6 5G में आपको 200MP प्राइमरी सेंसर के बजाय 64MP प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। वहीं पोको X6 प्रो में Redmi K70e 90W रैपिड चार्जिंग के बजाय 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन –
इस पोको फोन में X6 में 6.67-इंच AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले मिल सकता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है।
अगर इसकी प्रोसेसर की बात करें तो X6 में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा और वहीं पोको X6 प्रो के मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज होने की भी उम्मीद की जा रही है।
इस फोन के कैमरा के फीचर्स की बात कि जाएं तो X6 स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 13 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 MP एक्स्ट्रा यूनिट भी शामिल किया गया है।
इसके साथ ही X6 प्रो में आपको OIS के साथ 67 MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलेगा।
POCO X6 को तीन कलर ऑप्शन- काले, नीले और सफेद में और पोको X6 प्रो 5Gको भी 3 कलर ऑप्शन- काले, ग्रे और पीले में पेश की जा सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com