टेक्नॉलॉजी

पेटीएम ने पोस्टपेड ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोका, शेयरों में आई 3.23% की गिरावट: Paytm News Update

पेटीएम ने बताया कि वो बड़े बैंकों और NBFCs के साथ मिलकर बड़े साइज के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन ऑफर करेगा।

पेटीएम अब बड़े साइज के लोन ऑफर करेगा, 50 हजार के नीचे लोन पर कम ध्यान: Paytm News Update


पेटीएम के शेयर आज 27.15 रुपए या 3.23% की गिरावट के साथ 812.25 रुपए पर बंद हुए। लगातार तीन दिनों से शेयर बाजार नया ऑलटाइम हाई बना रहा है, लेकिन इसके शेयरों में बीते 5 दिनों में 7% से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, इस साल ये 50% से ज्यादा बढ़ा है।
फिनटेक कंपनी पेटीएम अब अपने लोन बिजनेस को एक्सपेंड कर रहा है। 6 दिसंबर को कंपनी ने बताया कि इसके लिए वो बड़े बैंकों और NBFCs के साथ मिलकर बड़े साइज के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन ऑफर करेगा। इसमें लोअर रिस्क और हाई क्रेडिट वर्थी कस्टमर्स को टारगेट किया जाएगा। 50,000 से कम टिकट साइज के लोन डिस्ट्रीब्यूशन को वो कम करेगा।

ये कंपनियां जो विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती हैं 

NBFC, यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज ऐसी कंपनियां होती हैं जो विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती हैं लेकिन उनके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं होता है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, लोन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए उसके आदित्य बिरला कैपिटल, हीरो फिनकॉर्प, टाटा कैपिटल और फाइब जैसे NBFC पार्टनर हैं। वे एक बड़े बैंक को भी इंटीग्रेट करने की प्रोसेस में हैं।

पेटीएम के शेयरों में आज 3.23% की गिरावट रही

पेटीएम के शेयर आज 27.15 रुपए या 3.23% की गिरावट के साथ 812.25 रुपए पर बंद हुए। लगातार तीन दिनों से शेयर बाजार नया ऑलटाइम हाई बना रहा है, लेकिन इसके शेयरों में बीते 5 दिनों में 7% से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, इस साल ये 50% से ज्यादा बढ़ा है।

पेटीएम इसके जरिए क्रेडिट लाइन भी ऑफर करता है

कंपनी के SBI और HDFC जैसे क्रेडिट कार्ड पार्टनर भी हैं। वह एक और बैंक के साथ पार्टनरशिप करने की प्रोसेस में है। पेटीएम ऐप के जरिए एप्लाय करने पर ही ये कार्ड इश्यू होते हैं। इन कार्ड्स में पेटीएम कैशबैक, फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और फ्यूल सरचार्ज वेवर जैसे बेनिफिट देता है। पेटीएम अपनी पोस्टपेड सर्विस के जरिए क्रेडिट लाइन भी ऑफर करता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.

लोन डिस्ट्रीब्यूशन में सालाना आधार पर 122% की बढ़ोतरी

पेटीएम का फाइनेंशियल सर्विसेज और अन्य से रेवेन्यू सालाना आधार पर 64% बढ़कर 571 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिए लोन लेने वाले यूनीक यूजर्स की संख्या 1.18 करोड़ तक पहुंच गई। इस दौरान 16,211 करोड़ रुपए का लोन डिस्ट्रीब्यूट किया। साल-दर-साल आधार पर यह 122% की बढ़ोतरी है।

पोस्टपेड ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोका

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम ने पोस्टपेड ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया है। हाल ही में रिजर्व बैंक ने बैंकों और NBFCs के कंज्यूमर लोन पर क्रेडिट रिस्क वेटेज को 25% बढ़ा दिया था। इससे NBFC ज्यादा सतर्क हो गई है और पेटीएम के एक मेजर NBFC पार्टनर ने पार्टनरशिप से हाथ खींच लिया है। इस कारण पोस्टपेड ऑपरेशन प्रभावित हुए हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button