टेक्नॉलॉजी

पेटीएम बैन के चलते आपके पैसों को क्या होगा, जानें सभी सवालों के जवाब: Paytm Crisis

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है।

Paytm Crisis:पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन के बाद क्या-क्या बदलेगा? यूजर्स के लिए दूसरा क्या है ऑप्शन?


Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई के एक्शन के बाद Paytm यूजर्स कंफ्यूजन में हैं। यूजर्स ये जानन चाह रहे हैं कि हमारा पैसा सुरक्षित है या नहीं? क्या अब वे आगे भी Paytm UPI का उपयोग कर सकते है? पेटीएम वॉलेट या फास्टैग का क्या होगा? इसके अलावा भी यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे और इस बारे में जानना जरूरी भी है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? आपके इन सारे सवालों के जवाब हम आपको देने जा रहे हैं। तो सबसे पहले बता दें कि आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।

आपके पैसे का क्या होगा?

पेटीएम वॉलेट के कस्टमर तबतक इसका उपयोग कर सकते हैं, जबतक कि उनकी शेष राशि खत्म न हो जाए। वे 29 फरवरी के बाद इसमें राशि नहीं ऐड सकेंगे। यदि आरबीआई नरम नहीं पड़ा, तो पेटीएम वॉलेट के लिए टॉप-अप बंद हो जाएगा और इसके माध्यम से लेनदेन नहीं किया जा सकेगा। इसका मतलब ये है कि पेटीएम वॉलेट यूजर्स 29 फरवरी तक लेनदेन जारी रख सकते हैं। हालांकि, 29 फरवरी के बाद वे अपनी मौजूदा शेष राशि का इस्तेमाल तबतक कर सकेंगे, जब तक कि यह खत्म न हो जाए। कस्टमर 29 फरवरी के बाद वॉलेट में कोई पैसा नहीं जोड़ पाएंगे।

यूजर्स के लिए दूसरा ऑप्शन क्या है?

इस समय 20 से अधिक बैंक और नॉन-बैंकिंग इंस्टीट्यूशन वॉलेट सर्विस देती हैं। इनमें मोबिक्विक, फोनपे, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, अमेजन पे प्रमुख हैं। इसी तरह एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीएफसी, एयरटेल पेमेंट्स बैंक जैसे 37 बैंक फास्टैग सर्विस देते हैं। यूजर्स अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या गूगल पे और फोनपे जैसे थर्ड पार्टी ऐप से फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन के बाद क्या-क्या बदलेगा?

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए कस्टमर को ऐड करने से रोक दिया था।

Read More: भारत में अब इथेनॉल से चलेगी पल्सर और डोमिनार, जल्द लॉन्च होने की संभावना: Bajaj Auto

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन क्यों लगाया?

बैंकिंग रेगुलेटर लगातार गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, मनी लॉड्रिंग की चिंताओं और लोकप्रिय वॉलेट पेटीएम और इसकी कम चर्चित बैंकिंग इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के कारण भारतीय रिजर्व बैंक को विजय शेखर शर्मा की संस्थाओं पर शिकंजा कसना पड़ा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button