टेक्नॉलॉजी

Online Chef: होटल का खाना खा-खाकर हो गए हैं बोर तो घर के लिए ऑनलाइन बुक करें प्रोफेशनल कुक, मिलेगा लजीज और स्वादिष्ट भोजन, जानें क्या है बुकिंग का प्रॉसेस

Online Chef: आज हम आपको होटल जैसा खाना घर पर खाने के लिए कुछ ऐसे टिप्स देंगे जो आपको महंगा भी नहीं पड़ेगा। और आप हाइजीन का भी ख्याल रख सकते हैं। इसमें आपको ऑनलाइन शेफ हायर करना होगा। जो आपको स्वादिष्ट खाना परोसेंगे।

Online Chef: दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन शेफ एप की सुविधा, ऐसे बुक करें शेफ

हमारे देश के लोग स्वाद के बहुत शौकीन होते हैं। हर रोज नई नई डिश की तलाश में रहते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो हमेशा बाहर खाना खाने के लिए जगह ढूंढते रहते हैं। हालांकि बाहर का खाना सेहत पर काफी असर डालता है, जिससे लोग कई बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैं। अगर आप भी बाहर जैसा स्वादिष्ट खाना खाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए सही साबित हो सकती है। आज हम आपको होटल जैसा खाना घर पर खाने के लिए कुछ ऐसे टिप्स देंगे जो आपको महंगा भी नहीं पड़ेगा। और आप हाइजीन का भी ख्याल रख सकते हैं। Online Chef इसमें आपको ऑनलाइन शेफ हायर करना होगा। जो आपको स्वादिष्ट खाना परोसेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-

ऐसे ऑनलाइन बुक करें शेफ

ChefKart पर शेफ सर्विस Online Chef

IIT खड़गपुर से पासआउट छात्र वैभव और अमन ने शेफकार्ट नाम की एक कंपनी बनाई है, जिसके जरिए आप एक शेफ को बुक करके अपने घर में मनपसंद का खाना बनवा सकते हैं। समय की कमी के साथ भागदौड़ वाली जिंदगी में शेफ ढूंढना और रोजाना का खाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। शेफकार्ट की मदद से आप अपनी खाना बनाने की समस्या को हल कर सकते हैं। इस कंपनी की शुरुआत मार्च 2020 में की गई थी। Online Chef प्रोफेशनल शेफ के हाथों बना चटपटा खाना घर पर मिल जाए, तो इससे स्वास्थ्य पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और स्वादिष्ट खाने का मजा भी ले सकेंगे।

Read More:- New Feature Of Whatsapp: अब वॉट्सऐप से भी शेयर कर सकेंगे स्क्रीन, बस करना होगा ये काम, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

दिल्ली-एनसीआर में इस एप की सुविधा Online Chef

दो लोगों का खाना बनाने के लिए 299 रुपये में शेफ को बुक कर सकते हैं। पार्टी या फिर रोजाना खाना बनवाने के लिए भी शेफ को बुला सकते हैं। इसके माध्यम से हर तरह का भोजन जैसे इंडियन, चाइनीज, महाद्वीपीय, मैक्सिकन से लेकर जापानी खाना बनवाने के लिए बुक कर सकते हैं। शेफकार्ट के माध्यम से सभी सुविधा लेने के लिए उसी अनुसार भुगतान करना पड़ेगा। यह शेफकार्ट सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में काम करता है। इसके अलावा जल्द ही बेंगलुरु, मुंबई, पुणे जैसे बड़े-बड़े शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा। अगर आप भी शेफ बुक करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर से शेफकार्ट ऐप को डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।

लोगों को रोजगार दे रही कंपनी Online Chef

आपको बता दें कि जिन लोगों ने इस कंपनी की शुरूआत की है वो लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। 50,000 से अधिक परिवारों ने इस सेवा को आजमाया है। लगभग 17,000 उपयोगकर्ताओं ने कंपनी की सदस्यता ली है। ऐप का उपयोग करके 3,000 से अधिक शेफ के साथ कंपनी ने 1.2 मिलियन से अधिक भोजन पकाए हैं। वहीं, लगभग 2500 शेफ ने इस मंच के माध्यम से कमाई भी की है। शेफकार्ट के पार्टनर एप के द्वारा और भी शेफ साथ जुड़कर रोजगार कमा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

COOX ऑनलाइन शेफ Online Chef

आप COOX पर वेटर और कुक दोनों बुक कर सकते हैं और अपने घर पर बुलवा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर भी आपको प्रोफेशनल कुक मिलते हैं जो टेस्टी पार्टी फूड, डेली खाना बना सकते हैं। आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप के जरिए कुक बुक कर सकते हैं। इसके अलावा भी मार्केट में कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो आपको ऑनलाइन शेफ/कुक प्रोवाइड कराते हैं। यहां से कुक बुलवा कर आप अपनी पूरी पार्टी का खाना बनवा सकते हैं और अपने मेहमानों को घर पर बना होटल जैसा टेस्टी खाना खिला सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button