टेक्नॉलॉजी

Motorola Edge 50: मोटोरोला ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, जानें डिजाइन- कलर और मेजर फीचर्स के बारें में

मोटोरोला का अपकमिंग फोन फास्ट चार्जिंग को लेकर भी ग्राहकों का दिल जीतेगा। कंपनी का कहना है कि फोन 5000mAh बैटरी और 15w वायरलेस चार्जिंग फीचर और 68w Turbo Charge के साथ लाया जा रहा है। फोन को मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

Motorola Edge 50: 15 मिनट में फुल चार्ज होगा मोटोरोला का ये फोन, ग्राहक यहां से खरीद पाएंगे इसे


Motorola Edge 50: मोटोरोला आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए वीगन लेदर फिनिश वाला Motorola Edge 50 फोन लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला (Motorola Edge 50 Launch Today) का यह फोन तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी साफ कर चुकी है कि फोन का ग्रीन और पीच कलर वेरिएंट वीदन लेदर और ग्रे कलर Vegan Suede के साथ लाया जा रहा है। मोटोरोला का अपकमिंग फोन एक खास डिवाइस होगा क्योंकि, फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि डिवाइस दुनिया के सबसे पतले फोन के रूप में एंट्री लेगा। इस फोन को मिलिट्री ग्रेड ड्यूेरेबिलिटी के साथ लाया जा रहा है। आइए जल्दी से मोटोरोला के अपकमिंग फोन के स्पेक्स और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और मेजर फीचर्स

Motorola Edge 50 फोन को कंपनी ने हैंडसेट के लॉन्च और उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और मेजर फीचर्स की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन के लिए Sony – LYTIA 700C कैमरा सेंसर और IP68-रेटेड बिल्ड के साथ दुनिया का सबसे पतला MIL-810H-सर्टिफाइड हैंडसेट होने का दावा किया गया है। बेस Edge 50 लाइनअप के बाकी मॉडल्स यानी Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion के साथ शामिल होगा। ये वेरिएंट्स देश में खरीदने के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।

ग्राहक यहां से खरीद पाएंगे इसे

Motorola Edge 50 भारत में 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च हो गया है और फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और मेजर ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए ग्राहक इसे खरीद पाएंगे। कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में पुष्टि की है।

15 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन

मोटोरोला का अपकमिंग फोन फास्ट चार्जिंग को लेकर भी ग्राहकों का दिल जीतेगा। कंपनी का कहना है कि फोन 5000mAh बैटरी और 15w वायरलेस चार्जिंग फीचर और 68w Turbo Charge के साथ लाया जा रहा है। फोन को मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

32MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा फोन

मोटोरोला का नया फोन फोटोग्राफी के लिए एक बढ़िया डिवाइस होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन को Sony LYTIA 700C Camera के साथ लाया जाएगा। फोन का कैमरा मोटो एआई के साथ काम करेगा। फोन 10MP 30x टेलीफोटो लेंस के साथ लाया जा रहा है। फोन 120 डिग्री अल्ट्रावाइड 13MP सेकेंडरी कैमरा से लैस होगा। फोन 13MP मैक्रो शूटर के साथ लाया जाएगा। फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

खूबसूरत कलर और डिजाइन वाला फोन

मोटोरोला फोन तीन कलर ऑप्शन (Motorola Edge 50 Colour Options) में लाया जा रहा है। फोन को वीगन लेदर और Vegan Suede में खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी फोन को ग्रीन, पीच और ग्रे कलर में ला रही है।

Read More: Gold-Silver price today: गिर रहे हैं सोने चांदी के भाव, गोल्ड खरीदने से पहले जानें ये अहम बातें

Motorola Edge 50 की कीमत और सेल डिटेल्स

बता दें, Motorola Edge 50 फोन लॉन्च होने के बाद ही इसकी कीमत (Motorola Edge 50 Price) और सेल डिटेल्स को लेकर आधिकारिक जानकारियां सामने आएंगी। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च हो चुकी है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से चेक किया जा सकेगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button