टेक्नॉलॉजी

Mobile Phone Hang Issue: मोबाइल फोन हैंग होने की ये है बड़ी वजह, हर हफ्ते जरूर करें रीस्टार्ट, ठीक करने के लिए अपनाएं ये आसान सा तरीका

Mobile Phone Hang Issue: वैसे तो फोन के हैंग होने के बहुत सारे कारण होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में आप फोन हैंग की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं।

Mobile Phone Hang Issue: फोन हैंग होने की समस्या को ऐसे करें दूर, इन गलतियों से बचें

आजकल ज्यादातर काम घर बैठे मोबाइल या फिर कह लीजिए स्मार्टफोन के जरिए ही हम पूरे कर लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि जरूरी काम के बीच फोन चलते-चलते हैंग करने लगता है। इस वजह से कई बार जरूरी काम करते हुए फोन बीच में ही अटकने की शिकायत आने लगती है जिस वजह से कई बार नुकसान भी हो जाता है। आज हम इस लेख में आपको कुछ Smartphone Tips की जानकारी देने जा रहे हैं जो फोन में हो रहे हैंग की समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

फोन में हो रहे हैंग इशू दूर होने से आपके फोन की प्रोसेसिंग स्पीड भी आपको खुद असर देखने को मिलेगा। Mobile Hang की समस्या उस वक्त ज्यादा होती है जब फोन में मौजूद रैम पूरी भर जाती है, Budget Smartphones या फिर कह लीजिए कम कीमत में आने वाले फोन्स में रैम को तो बढ़ाना मुमकिन नहीं है लेकिन अगर आप फोन में हैंग इशू को दूर करना चाहते हैं तो फोन से ऐसे बेकार के ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं।

फाइल्स को क्लियर करें

केवल यही नहीं, Cache Files का नाम तो आपने सुना ही होगा, जब भी आप कोई ऐप ओपन करते हैं तो कैशे फाइल्स जमा होने लगती है तो ऐसे में समय-समय पर इन फाइल्स को क्लियर करना समझदारी होती है। फोन में जब ज्यादा Mobile Apps रन होती रहती हैं और फोन में मौजूद रैम कम हो तो भी Phone Hang होने लगता है। ऐसे में इस बात पर गौर करें कि बैंकग्राउंड में कौन-कौन सी ऐप्स चल रही हैं जिनका आप उपयोग या फिर कह लीजिए इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, पता लगाने के बाद उन्हें रैम से हटाइए।

फोन हैंग होने की ये है वजह Mobile Phone Hang Issue

कम स्टोरेज

अगर आपके फोन में स्टोरेज कम है, तो इसमें मौजूद ऐप स्लो स्पीड से चलते हैं या फिर ये क्रैश हो सकते हैं।

पुराने ऐप Mobile Phone Hang Issue

अक्सर पुराने ऐप, जिन्हें अपडेट न किया गया हो, उनमें बग हो सकते हैं जो आपके फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं।

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप Mobile Phone Hang Issue

बहुत सारे ऐप एक साथ चलने से आपके फोन पर दबाव पड़ सकता है, जिससे वो हैंग हो सकता है।

Read More:- AC Tripping Problem: बार-बार ट्रिप कर रहा है एसी और कूलिंग में आ रही दिक्कत, हो सकते हैं ये कारण, जानें घर में ठीक करने का सही तरीका

सॉफ्टवेयर की दिक्कत

आपके फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में बग हो सकते हैं जो हैंगिंग का कारण बनते हैं।

हार्डवेयर की गड़बड़ी Mobile Phone Hang Issue

कुछ मामलों में, फोन हैंग होना हार्डवेयर की समस्या की तरफ इशारा करता है, जैसे कि खराब मेमोरी या बैटरी।

फोन हैंग होने की समस्या को ऐसे करें दूर Mobile Phone Hang Issue

  • फोन का स्टोरेज क्लियर करें
  • गैरजरूरी ऐप और फाइल्स को फोन से हटा दें
  • फोन का स्टोरेज कम है तो फोटो, वीडियो और दूसरी बड़ी फाइल्स को क्लाउड स्टोरेज या मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर करें
  • कैश फाइल और डेटा को क्लियर करें
  • ऐप अपडेट करें
  • Google Play Store खोलें और अपने सभी ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें
  • पुराने ऐप को अनइंस्टॉल करें जिनका आप अब उपयोग नहीं करते हैं
  • बैकग्राउंड में चल रहे ऐप बंद करें
  • स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप बंद करने के लिए सेटिंग्स > ऐप पर जाएं। अब फोन को स्क्रॉल करें और ऐसे ऐप पर
  • क्लिक करें और उन ऐप को बंद करें जिनका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं।

फोन को रीस्टार्ट करें Mobile Phone Hang Issue

अपने फोन को हफ्ते में कम से कम एक बार रीस्टार्ट जरूर करें। ऐसा करने से कैशे डेटा अपने आप क्लियर हो जाता है और बैकग्राउंड में चल रही प्रोसेस भी बंद हो जाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

फोन को फैक्टरी रीसेट करें Mobile Phone Hang Issue

अगर इसके बाद भी फोन स्लो है और हैंग हो रहा है तो इसे रीसेट कर दें। इसके लिए सेटिंग्स > सिस्टम > रीसेट ऑप्शन पर जाएं। फिर फैक्टरी रीसेट चुनें। ध्यान दें, फैक्टरी रीसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा मिट जाएगा, ऐसा करने से पहले बैकअप जरूर ले लें।

सॉफ्टवेयर अपडेट करें Mobile Phone Hang Issue

फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए सेटिंग्स > सिस्टम > सिस्टम अपडेट पर जाएं। अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

हार्डवेयर की दिक्कत चेक करें Mobile Phone Hang Issue

यदि आपने ऊपर बताए सारे तरीके ट्राई कर लिए हैं और आपका फोन अभी भी हैंग हो रहा है, तो यह हार्डवेयर समस्या हो सकती है। बेहतर होगा आप फोन को किसी अथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर ले जाएं।

इन गलतियों से बचें Mobile Phone Hang Issue

अपने फोन को हीट न होने दें। वायरस और मैलवेयर से बचाने के लिए एंटी-वायरस ऐप का इस्तेमाल करें। केवल भरोसेमंद सोर्स से ऐप डाउनलोड करें। अपने फोन को रेगुलर अपडेट करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button