टेक्नॉलॉजी

Microsoft Server Down: दुनिया भर में हुआ माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप, यहां जानिए किन-किन सेवाओं पर पड़ा असर

Microsoft Server Down: ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी तक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप, जानिए किन-किन सेवाओं पर पड़ा असर


Microsoft Server Down: विश्व भर में माइक्रोसॉफ्ट में आई समस्या की वजह से कई सेवाएं प्रभावित हुई जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुनिया भर में बैंक सेवाओं से लेकर एयरपोर्ट तक की सेवाएं बाधित हुई। दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर भी ऑनलाइन चेक इन सेवा बंद हो गई है।

शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी आने से दुनिया भर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट और बैंकों पर दिखाई दिया। दुनिया के कई बैंकों में लंबी लाइन तक लग गई। सर्वर डाउन होने के कारण एयरपोर्ट से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। भारत, अमेरिका, जापान और ब्रिटेन जैसी दुनिया भर के कई देशों में आईटी सेवाएं प्रभावित हुई है। इसकी वजह से एयरपोर्ट, बैंक, टेलीमीडिया का काम बंद हो चुका है। बल्कि एयरलाइंस में कई देशों में मैनुअली टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।

माइक्रोसॉफ्ट सर्विस जैसे आउटलुक, वनड्राइव, वननोट, एक्सबॉक्स एप, माइक्रोसॉफ्ट टीम, पावरबीआई एंड माइक्रोसॉफ्ट फेबरिक, माइक्रोसॉफ्ट 365 एडमिन सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट परव्यू और वीवा एंगेज जैसे सॉफ्टवेयर और ऐप सर्वर डाउन होने की वजह से प्रभावित हुए हैं. जिन जिन जगहों पर इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है वहां काम बंद हो गया है।

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन की क्या समस्या हुई

19 जुलाई से सर्वर डाउन होने की शुरुआत हुई। Azure सर्विस को यूज करने वाले कई सारे कस्टमर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. Azure एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है, जो एप्लिकेशन और सर्विस के निर्माण, तैनाती और मैनेजमेंट की सर्विस मुहैया कराता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि Azure के बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर में कॉन्फिगरेशन बदलाव की वजह से सर्वर डाउन हुआ होगा

फ्लाइट सर्विसेज पर बुरा असर

Read more:- Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप के कारण हजारों फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से सेवा प्रभावित

माइक्रोसॉफ्ट में आउटेज की समस्‍या के चलते एयरलाइंस सर्विसेज पर बड़ा असर पड़ा. कई कंपनियों के सॉफ्टवेयर MS के ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर ही काम करते हैं, इस वजह से फ्लाइट शेड्यूल के साथ-साथ चेक इन और बोर्डिंग पास संबंधित दिक्‍कतें आईं. दिल्‍ली मुंबई समेत कई शहरों के एयरपोर्ट पर लोग परेशान हुए. फिलहाल मैन्युअल प्रोसेस के जरिए लोगों की मदद की जा रही है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में एयरपोर्ट सर्विसेज पर भी असर पड़ा है.

सुधार हो रहा, कोशिश कर रहे हैं: माइक्रोसॉफ्ट

ग्‍लोबल आउटेज की समस्‍या पर माइक्रोसॉफ्ट की ओर से पहला बयान आया है दिक्‍कतों के जवाब में कंपनी ने कहा, ‘हमारी सेवाओं में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है. हम लगातार दिक्कतों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.’ MS ने कहा कि ज्यादा जानकारी MO821132 के तहत एडमिन सेंटर में मिल सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button