टेक्नॉलॉजी

Mahindra 5-Door Thar: 3 डोर थार के बाद महिंद्रा लेकर आया 5 डोर थार, जानिए इसके फीचर्स

महिंद्रा भारत में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ियों का ब्रांड है। भारत में महिंद्रा अपनी गड़ियों के अलग अलग मॉडल लॉन्च करता रहता है इनमें से सबसे ज्यादा पसंदीदा थार है। महिंद्रा की 3 डोर थार बहुत डिमांड में थी इसी बीच महिंद्रा ने थार का नया मॉडल Mahindra 5 Door लॉन्च होने वाला है।

Mahindra 5-Door Thar: महिंद्रा ने लॉन्च की नई Mahindra 5-Door थार, देखिए महिंद्रा 3 डोर से कितनी है बेहतर


महिंद्रा भारत में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ियों में से एक ब्रांड है। भारत में महिंद्रा अपनी गड़ियों के अलग अलग मॉडल लॉन्च करता रहता है इनमें से सबसे ज्यादा पसंदीदा थार है। महिंद्रा की 3 डोर थार बहुत डिमांड में थी इसी बीच महिंद्रा ने थार का नया मॉडल Mahindra 5 Door लॉन्च होने वाला है।

5 डोर महिंद्रा थार 2024 में लॉन्च होने के लिए तैयार है और लगभग हर सप्ताह ये टेस्टिंग के दौरान नजर आ रही थी, मगर हर बार इसे फुल कवर के साथ स्पॉट किया जा रहा है। हाल ही में सामने आए टेस्टिंग मॉडल के जरिए इसमें दिए गए एलईडी हेडलाइट सेटअप और सर्कुलर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स की झलक देखने को मिली है। आइए जानते है इसके और फीचर्स

फिक्स्ड मेटल रूफ, ज्यादा फीचर्स और नई केबिन थीम के साथ लॉन्च होगी थार

3 डोर वर्जन की तरह 2 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस रखी जा सकती है इसमें, मगर दोनों इंजन को अलग पावर ट्यूनिंग के साथ किया जा सकता है पेश

Read More: Delhi Metro: निजी हाथों में सौंपी जाएगी दिल्ली मेट्रो का परिचालन, इस तरीके से ट्रेन चालकों की होगी नियुक्ति

15 लाख रुपये रखी जा सकती इसकी शुरुआती कीमत

महिंद्रा थार 3 डोर वर्जन में हैलोजन हेडलाइट्स दी गई है, मगर इसके 5 डोर वर्जन में महिंद्रा ने एलईडी सेटअप देने का फैसला किया है जो इसकी कीमत के अनुकूल होगा। इसकी हेडलाइट्स राउंड शेप की ही होगी जिसमें एलईडी यूनिट्स के चारो ओर रिंग जैसी एलईडी डीआरएल नजर आएगी।

नई लाइटिंग सेटअप के साथ 5 डोर में लम्बा व्हीलबेस, 2 एडिशनल डोर और नया केबिन डिज़ाइन और सनरूफ नज़र आने वाला है। महिंद्रा 5 डोर थार का नया वर्शन 3 डोर थार से अलग होगा।

जल्द लॉन्च होने वाली महिंद्रा थार 5-डोर में भी समान 2.2-लीटर डीजल (128 एचपी) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 एचपी) इंजन का विकल्प मिलेगा, जिसे ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, एसयूवी के 5-डोर वाले वर्जन में 4×4 के साथ वैकल्पिक 4×2 कॉन्फ़िगरेशन भी मिलने की संभावना है। 3- डोर थार की एक्स शोरूम की कीमत वर्तमान में 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच है, जबकि 5-डोर थार इससे ज्यादा कीमत पर आएगी। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और आने वाली 5 डोर फोर्स गुरखा से होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button