IPhone Features: पानी में गिर गया है iPhone तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं, बेहद कमाल का है ये फीचर, तुरंत सही कर देगा फोन
IPhone Features: अगर आप आईफोन यूजर हैं तो इसके खराब होने का डर आपको पता ही होगा। ऐसे में फोन में पानी चला जाए तो खर्चा बढ़ जाता है। इस खर्चे से बचने के लिए आपको किसी सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस अपने फोन में ये फीचर ऑन करना पड़ेगा, इसके बाद आपके फोन से पूरा पानी निकल जाएगा।
IPhone Features: आईफोन से खुद निकलेगा पानी, बस करना होगा ये ऐ छोटा सा काम
आज-कल ज्यादातर लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। जबरदस्त फीचर्स वाला iPhone खरीदना हर किसी का सपना होता है। आईफोन के दमदार कैमरे का इस्तेमाल लोग अलग-अलग जगह पर फोटोज लेने या वीडियोज बनाने के लिए करते हैं। कई बार हम फोन से अंडर वाटर भी शूट करते हैं। जिसके चलते iPhone में पानी चला जाता है। ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं और आईफोन में घुसे हुए पानी को बाहर निकालने की हर कोशिश करते हैं। IPhone Features इसके बावजूद हम नाकाम हो जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि iPhone में कई ऐसे फीचर्स मौजूद होते हैं जिससे हम अंजान होते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप iPhone के पानी को किस तरह से मिनटों में बाहर निकाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-
दरअसल आपको बता दें कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस में वाइस असिस्टेंट फीचर का सपोर्ट मिलता है। एंड्रॉयड में गूगल वॉयस असिस्टें तो वहीं iOS डिवाइस यानी iPhone में सीरी वॉयस असिस्टेंट फीचर मिलता है। इस फीचर की मदद से आप स्मार्टफोन से कई काम कर सकते हैं वो भी डिवाइस को बिना छुए। इनकी मदद से हम सिर्फ वॉयस कमांड से फोन कॉल, मैसेज करना, यूट्यूब चलाना, म्यूजिक प्ले करने जैसे काम बड़ी आसानी से कर पाते हैं। IPhone Features आईफोन में सीरी इन कामों तो कर ही लेती है लेकिन क्या आप जानते हैं इसके अतिरिक्त सीरी वॉयस कमांड में एक और बेहतरीन फीचर मिलता है। अगर आपके आईफोन में पानी चला जाए तो इसमें भी सीरी आपकी मदद कर सकती है।
Read More:- Google Chrome OS Alert: सरकार ने गूगल क्रोम ओएस को लेकर जारी की एडवाइजरी, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
आईफोन से खुद निकलेगा पानी IPhone Features
आप अपने आईफोन में Safari ऐप ओपन करें। इसके बाद सर्चबार में वॉटर इजेक्ट टाइप करें और सर्च करें। water eject सर्च करने के बाद, यहां पर आपको गेट शॉर्टकट का फीचर शो होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें। वॉटर इजेक्ट का ऑप्शन शॉर्टकट्स ऐप पर शो हो जाएगा। इस पर क्लिक करें यहां तीन ऑप्शन शो होंगे- इन ऑप्शन में से स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रोसेस के बाद आपके आईफोन में वाइब्रेशन शुरू होगी। IPhone Features इस दौरान अगर आपके आईफोन में पानी होगा तो वो स्पीकर्स के रास्ते बाहर निकल जाएगा। एक बूंद पानी भी आपके फोन में नहीं बचेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
Siri से लें मदद IPhone Features
आप आईफोन में सीरी की भी मदद ले सकते हैं। सिरी फोन से पानी निकालने में मददगार साबित होगी। इसके लिए सबसे पहले आईफोन में सीरी एक्टिव करें। सीरी एक्टिव होने के बाद आप उसे कमांड दे सकते हैं। आप सिरी को कमांड दे सकते हैं कि हे सीरी ओपन वॉटर इजेक्ट, इसके जरिए आईफोन से पानी बाहर निकल सकता है। IPhone Features इन दोनों ट्रिक को आजमाने के बाद आपका आईफोन पहले जैसा हो जाएगा, फोन के स्पीकर्स से कम आवाज आने वाला इशू ठीक हो जाएगा। अगर ये दिक्कत ठीक नहीं होती तो आप एपल के सर्विस सेंटर पर विजिट कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले इस फीचर को ट्राई कर सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com