टेक्नॉलॉजी
iPhone: बिना सेल यहां खरीदें सस्ते में iphone, कीमत मात्र ₹16499
अगर आप भी सस्ते में iphone अपने घर लाना चाहते है तो अभी इस ऑफर का फायदा उठाए और कम कीमत में पाए ये लेटेस्ट iPhone।
iPhone: 128GB रैम, 5G मॉडल, यहां से खरीदें ₹35000 हजार सस्ता iPhone
आजकल युवाओं में iPhone को लेकर काफी क्रेज है सबके हाथ में iPhone होना तो आम बात है। इसके साथ ही कंपनी भी हर साल एक नया iPhone लॉन्च करती है और iPhone का नया मॉडल पिछले सभी मॉडल्स के मुकाबले महंगा ही होता है।
आपको बता दें हाल ही में आया iPhone 15 का मैक्स प्रो अब तक का सबसे महंगा आईफोन है। इसकी कीमत लगभग 2 लाख के आसपास पहुंच चुकी है। यदि आप iPhone 15 का सबसे बेसिक मॉडल भी खरीदने निकलेंगे तो भी आपकी जेब में कम से कम 90,000 रुपये होने ही चाहिए। 79,000 रुपये का iPhone मिलेगा और उसके लिए चार्जर और अन्य असेसरीज के लिए भी आपको लगभग 10,000 रुपये का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।
यदि आप इंटरनेट, जरूरी ऐप्स, कॉलिंग इत्यादी के लिए फोन लेना चाहते हैं तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक सस्ता विकल्प है। इसके लगभग सभी जरूरी ऐप्स फ्री में मिल जाते हैं, जबकि आईफोन के कई ऐप्स के लिए भी चार्ज देना पड़ता है। लेकिन अपने आसपास iPhone रखने वालों की बढ़ती संख्या देखकर यदि आपका आपका मन भी आईफोन के लिए मचल रहा है तो हम आपको आज एक ऐसे आईफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी सस्ते में मिल सकता है।
इसकी कीमत एक अच्छे एंड्रॉयड फोन के लगभग बराबर ही पड़ेगी, इसलिए यदि आपकी जेब महंगा आईफोन खरीदने की इजाजत नहीं भी देती तो भी आप इसे खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 35,000 से कम ही रहती है। यदि किसी कार्ड पर ऑफर मिल जाए तो यह लगभग 30 हजार के आसपास भी मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में फीचर और ऑफर के बारे में।
30,600 तक का एक्सचेंज ऑफर
इस फोन का नाम है आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3)। आईफोन 15 की लॉन्चिंग के तुरंत बाद फ्लिपकार्ड ने इस फोन पर लगभग 17,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया। यही नहीं, इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने एक्सचेंज ऑफर भी दिया है। Flipkart पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, एक्सचेंज पर 30,600 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
यह थर्ड जेनरेशन आईफोन उसी चिप पर काम करता है, जो iPhone 13 में लगाई गई है। यही नहीं, इसमें लेटेस्ट iOS के साथ सभी फीचर दिए जा रहे हैं। इस फोन के साथ आपको भी वही फीलिंग मिल सकती है, जो iPhone 15 वाले को मिलती है। सारे फीचर, ऐप्स बिलकुल उसी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये सारे फीचर हैं मौजूद
iPhone SE 3 में अब सभी प्रीमियम फीचर और 5G कनेक्टिविटी सब कुछ दिया जा रहा है। यह सब कुछ इससे पहले 35,000 रुपये में नहीं मिल सकता था। इसमें आपको A15 बायोनिक चिपसेट की परफॉर्मेंस, 12MP का रियर कैमरा, 7MP का फ्रंट सेल्फी शूटर, 5G कनेक्टिविटी और लेटेस्ट iOS 17 अपडेट मिलेगा।
बता दें कि यह फोन एक होम बटन (Home Button) के साथ आता है। इसका डिजाइन 4.7 इंच डिस्प्ले के साथ एक क्लासिक iPhone 8 जैसा है। यदि आपको लेटेस्ट डिजाइन की जरूरत नहीं है तो यह फोन आपकी तमाम जरुरतों को पूरा कर सकता है और आपके बजट में भी फिट है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com