टेक्नॉलॉजी

Improve Mobile Internet Speed: मोबाइल का इंटरनेट चल रहा है स्लो, इन तरीकों से बढ़ाएं डेटा स्पीड, 5G की तरह चलेगा नेट

Improve Mobile Internet Speed: आज के समय में बिना इंटरनेट के लोग नहीं रह सकते। स्मार्टफोन के जमाने में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, लेकिन कई बार हमारे फोन का इंटरनेट धीमा हो जाता है और हम परेशान हो जाते हैं। फिर आपको समझ नहीं आता कि इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं। तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ट्रिक्स जिनकी मदद से आप फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

Improve Mobile Internet Speed: मोबाइल इंटरनेट की स्पीट बढ़ाने के लिए ट्र्राई करें ये ट्रिक

स्मार्टफोन और इंटरनेट अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। अगर दोनों में से किसी एक में कुछ कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो हमारे कई सारे काम रुक जाते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स को कई बार फोन में इंटरनेट स्लो चलने की समस्या होती है। कई बार जरूरी काम करते समय भी इंटरनेट की स्पीड ठप पड़ जाती है और ऐसे में बड़ी दिक्कत हो जाती है। अगर आप भी फोन में स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना कर रहे हैं तो अब आपकी परेशानी दूर होने वाली है। स्मार्टफोन में इंटरनेट स्लो होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर के साथ साथ हमारे फोन को गलत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से भी डेटा की स्पीड स्लो हो जाती है। अगर आपने अपने फोन में हाई स्पीड डेटा प्लान ले रखा है और इसके बाद भी इंटरनेट धीमा चल रहा है तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप फटाफट अपने फोन में स्लो डेटा की स्पीड को 5G में कनवर्ट कर सकते हैं।

​एयरप्लेन मोड करें ऑन​ Improve Mobile Internet Speed

स्लो कनेक्शन की स्थिति में मोबाइल डाटा की स्पीड बढ़ाने के लिए एयरप्लेन मोड ऑन कर सकते हैं और फिर कुछ सेकंड के बाद इसे बंद कर सकते हैं। यह प्रोसेस आपको मोबाइल नेटवर्क को जल्दी से रीसेट करने और आपके इंटरनेट कनेक्शन को बढ़ाने में मदद करेगा।

ऑटो पर सेट करें नेटवर्क

मोबाइल डाटा नेटवर्क सिम के आधार पर तीन या उससे कम नेटवर्क ऑप्शन प्रदान करते हैं जो कि 2जी, 3जी और 4जी है। कुछ स्थितियों में एक 4जी नेटवर्क मौजूद हो सकता है लेकिन अच्छी स्पीड प्रदान करने के लिए यह मजबूत नहीं है। वहीं एक 2जी/3जी नेटवर्क बेहतर स्पीड प्रदान कर सकता है। सेटिंग्स में “मोबाइल डाटा” सेक्शन पर जाएं और 2जी/3जी/4जी ऑटो पर स्विच करें। यह सेटिंग ऑटोमैटिक उपलब्ध बेस्ट नेटवर्क का पता लगाएगी और उसी पर स्विच हो जाएगी। इससे डाटा स्पीड में बढ़ोतरी होगी।

Read More:- Tips For Youtube Subscribers: यूट्यूब से होगी तगड़ी कमाई, मिलियन में हो जाएंगे सब्सक्राइबर्स, बस आजमाएं ये खास ट्रिक

​अपना फोन रीस्टार्ट करें​ Improve Mobile Internet Speed

अब हम में से अधिकतर यही करते हैं। यही है न डिवाइस को रिस्टार्ट करना नेटवर्किंग प्रोसेस समेत सभी सिस्टम प्रोसेस को रिस्टार्ट करने के लिए काम करता है। यह नेटवर्क से संबंधित सभी दिक्कतों या सेटिंग्स को ठीक करता है जो मोबाइल डाटा में दिक्कत पैदा कर सकते हैं।

बैकग्राउंट ऐप्स को बंद करें

कई बार आपके फोन के बैकग्राउंड में कई सारी ऐप्स चलती रहती हैं, जो आपके फोन का काफी सारा डेटा खर्च कर देती हैं। इससे भी फोन का इंटरनेट धीमा हो सकता है। डेटा बचाने और अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आप जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें बंद कर देना चाहिए।

Read More:- Flipkart Big Billion Days: इस दिन से शुरू होगी साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल, मिलेंगे बंपर डिस्काउंट ऑफर्स, फ्लिपकार्ट ने किया खुलासा

अपना Cache और Cookies करें क्लीयर Improve Mobile Internet Speed

समय के साथ आपका फ़ोन ऐप्स का डेटा जमा करता रहता है, जो आपके नेटवर्क को भी प्रभावित करता है और इंटरनेट की स्पीड धीमी कर देता है( अपना Cache और Cookies क्लीयर करने से फोन का इंटरनेट परफॉर्मेंस बढ़ सकता है। ऐसा करने के लिए, सेटिंग > ऐप्स और नोटिफ़िकेशन > सभी ऐप्स देखें पर जाएं। फिर, किसी ऐप पर टैप करें और स्टोरेज और Cache > Cache साफ़ करें और स्टोरेज साफ़ करें पर जाएं।

सिम कार्ड को एक बार साफ करें Improve Mobile Internet Speed

कभी-कभी सिम कार्ड के पोर्ट में बैठे-बैठे धूल जमा हो जाती है। इसे बाहर निकालना चाहिए और एक कपड़े से साफ करना चाहिए। बेहतर मोबाइल डाटा कनेक्टिविटी के लिए इसे समय-समय पर वापस डालना चाहिए।

एपीएन रीसेट करें Improve Mobile Internet Speed

डिवाइस पर सेटिंग्स ओपन करें और नेटवर्क सेटिंग्स पर जाएं। अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के नाम पर क्लिक करें। ‘एक्सेस प्वाइंट नेम्स’ ऑप्शन को चेक करें और उस पर क्लिक करें। टॉप में दाई ओर कॉर्नर पर थ्री डॉटेड आइकन से ‘रीसेट एक्सेस पॉइंट्स ऑप्शन’ का चयन करें। डिवाइस को रिस्टार्ट करें और मोबाइल डाटा की टेस्टिंग करें।

नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें Improve Mobile Internet Speed

फैक्टरी रीसेटिंग या फुल डिवाइस को फॉर्मेट करने के जैसे कई डिवाइस नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करने का ऑप्शन प्रदान करते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स और बैकअप और रीसेट मीनू पर जाएं। उसके बाद रीसेट नेटवर्क सेटिंग्स ऑप्शन को चेक करें और मोबाइल डाटा का टेस्टिंग कीजिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

मोबाइल डाटा लिमिट को चेक करें Improve Mobile Internet Speed

नेटवर्क सेटिंग्स पर जाएं और डाटा यूसेज को चेक करें। वहां पर डाटा लिमिट ऑप्शन होगा या तो इसे डिसेबल कर दीजिए या अपनी पसंद के अनुसार हर महीने लिमिट तय कीजिए।

दूसरे डिवाइस में डालकर चेक करें सिम Improve Mobile Internet Speed

कुछ स्थितियों में ऐसा हो सकता है कि सिम किसी खास फोन पर काम न करे और मोबाइल डाटा किसी दूसरे डिवाइस पर आसानी से काम करे। अगर ऐसा है तो डिवाइस को फैक्टरी रीसेट करें या इसको ठीक करने के लिए सर्विस सेंटर पर जाएं। जब आप एक बार इनमें से कुछ तरीकों आजमा लेते हैं तो वेरिफाई करें कि इंटरनेट की स्पीड तेज है या नहीं। अब ऐसा करने के लिए आप यूट्यूब पर म्यूजिक वीडियो प्ले कर सकते हैं, या कोई गेम या गूगल मैप जैसे जीपीएस एप्लिकेशन चला सकते हैं। इंटरनेट की स्पीड को चेक करने के लिए दूसरा तरीका Ookla, Meteor, SpeedTest Master जैसी स्पीड टेस्टिंग वेबसाइट को चेक करना है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button