टेक्नॉलॉजी

Google Chrome: आने वाले टाइम में इंटरनेट चलना अब आसान नहीं, बिकने जा रही है गूगल क्रोम ब्राउजर

इंटरनेट चलाने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। अब ये ब्राउजर बिकने की कगार पर पहुंच चुका है। अगर ऐसा हुआ तो आप इंटरनेट चलाने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे? इससे पहले जानते हैं कि क्रोम ब्राउजर को बेचने की आखिर क्या मजबूरी है।

Google Chrome: गूगल पर लगे 5 साल का बैन, एंड्रॉयड को बेचने की जा रही है मांग


Google Chrome: गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंटरनेट ब्राउजर है। भारत में भी इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना हो तो लगभग हर बार क्रोम का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अब ये ब्राउजर बिकने की कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे में आप कैसे इंटरनेट चला पाएंगे? अमेरिकी में चल रही एक सुनवाई के दौरान इस बात जोर दिया गया कि गूगल को क्रोम बेच देना चाहिए। लेकिन ऐसी मांग क्यों उठ रही है, यह एक बड़ा सवाल है। गूगल क्रोम दुनिया का सबसे बड़ा ब्राउजर है, और यही बात इसके खिलाफ जा रही है। गूगल पर आरोप है कि वो इंटरनेट सर्च इंडस्ट्री पर मोनोपॉली जमाकर बैठा है। अब इस एकाधिकार को खत्म करने के लिए एक अदालती कार्यवाही के दौरान मांग की गई कि गूगल को क्रोम बेचना चाहिए। इसके अलावा गूगल के खिलाफ और भी सख्त मांग रखी गई हैं।

जज के सामने की अपील

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) ने गूगल से क्रोम को बेचने की डिमांड की है। इसके लिए एक 23 पेज का डॉक्यूमेंट भी फाइल किया गया है। DOJ में शामिल सरकारी वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट जज अमित मेहता से आग्रह किया कि वो गूगल को सैमसंग और एपल के साथ कॉन्ट्रेक्ट करने से रोके, क्योंकि इससे कई स्मार्टफोन पर क्रोम को डिफॉल्ट बनाए जाने की संभावना है।

एंड्रॉयड को बेचने की मांग

यह भी मांग की गई है कि गूगल अमेरिकी सरकार से अप्रूव्ड खरीदार को एंड्रॉयड बेच दे। अगर गूगल फिर भी एंड्रॉयड का मालिकाना हक अपने पास रखता है और मौजूदा रेमेडी का पालन नहीं करता है, तो सरकार एक पिटिशन दाखिल करके गूगल की इस हरकत का पर्दाफाश करे।

Read More: Best 2024 Smartphone Apps: गूगल ने साल 2024 के बेस्ट प्ले स्टोर ऐप का किया ऐलान, मोबाइल ऐप डाउनलोड में भारत सबसे आगे

गूगल पर लगे 5 साल का बैन

सरकारी वकीलों ने मांग रखी कि गूगल को ब्राउजर बिजनेस में दाखिल होने से रोका जाए। क्रोम के बिकने के बाद गूगल पर किसी ब्राउजर को खरीदने, सर्च इंजन या सर्च टेक्स्ट एड राइवल में इन्वेस्टमेंट करने, सर्च डिस्ट्रिब्यूटर या कंपटीशन क्वेरी-बेस्ड एआई प्रोडक्ट या एड टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए 5 सालों तक बैन किया जाए। अगर वकीलों के प्रोपोजल को जज मान लेते हैं, तो इससे गूगल के कंपटीटर्स और नई इंटरनेट ब्राउजर कंपनियों को कारोबार करने का भरपूर मौका मिल सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button