टेक्नॉलॉजी

Digi Locker:अगर अपने दस्तावेज रखना चाहते हैं बेहद सेफ, तो आज ही बनाए डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट

हर जगह अपने कागजी दस्तावेज लेकर जाना मुश्किल भरा हो सकता है, साथ ही काम के डॉक्यूमेंट अगर खो जाएं तो कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में डिजीलॉकर की सुविधा का उपयोग कर आप अपने डॉक्यूमेंट को सिक्योर भी कर सकते हैं, और आपको इन्हें हर जगह फिजिकल रूप में लेकर नहीं जाना होगा।

DigiLocker:कैसे बनाया जाता है डिजिलॉकर में अकाउंट, और कौन-कौन से दस्तावेज रख सकते है सेफ


DigiLocker:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2015 में डिजिलॉकर की शुरुआत की थी। इसने हर अहम कागज के लिए फिजिकल पेपर साथ रखने की अनिवार्यता खत्म दी है। केंद्र ने पेपरलेस कार्यवाही को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की थी। इसके नतीजे भी काफी अच्‍छे आए हैं। इसका इस्‍तेमाल करने वाले लोग अब अपने वाहन का रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फिजिकल पेपर्स साथ लेकर नहीं चलते हैं। वे डिजिलॉकर में इन दस्‍तावेजों की सॉफ्ट कॉपी रखते हैं। डिजिलॉकर में अपना अकाउंट खोलकर जरूरी दस्‍तावेज की सॉफ्ट कॉपी रखना काफी आसान है।

डिजिटल लॉकर

डिजी लॉकर एक वर्चुअल लॉकर होता है। इसमें आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी होता है। इसमें आप कई तरह के सरकारी प्रमाण पत्र आदि भी स्टोर कर सकते हैं। DigiLocker ऐप को आप आसानी से एंड्रॉइड के Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए डिजिलॉकर में कौन-से डॉक्‍युमेंट्स रख सकते हैं

सबसे पहले जानते हैं कि डिजिलॉकर क्या है? डिजिलॉकर भारत सरकार की एक वेबसाइट है, जिसका यूआरएल https://digilocker.gov.in/ है। इस पर अपना अकाउट खोलकर आप अपने सभी दस्‍तावेजों को इस पर स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। डिजिलॉकर पर ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के साथ ही आप अपना वोटर आईडी, पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद भी डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। फिलहाल इसमें 1 जीबी तक डाटा स्‍टोर किया जा सकता है।

ऐसे करें DigiLocker में Document Upload

1. डिजीलॉकर को लॉग इन करें, यहां आपको पर्सनल अकाउंट में दो सेक्शन मिलेंगे।

2. पहले ऑप्शन में आपको सरकारी एजेंसियों द्वारा इश्यूड सर्टिफिकेट, उनके URL लिंक, उनके जारी होने की तारीख और इन्हें शेयर करने का ऑप्शन दिखेगा।

3. दूसरे ऑप्शन में आपको जो सर्टिफिकेट अपलोड किए हैं उनकी डिटेल्स और शेयर के साथ ई-साइन का ऑप्शन मिलेगा।

4. अगर आपको कोई सर्टिफिकेट अपलोड करना है तो आप माई सर्टिफिकेट पर क्लिक कर, अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक के द्वारा अपने सर्टिफिकेट चुन सकते हैं।

5. अब आप यहां मांगी गई सारी जानकारी भर कर, इसी तरह अपने सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं।

Read More: Relationship Advice:अगर आप भी जीना चाहते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ, तो इन जरूरी बातों पर ध्यान दें जान लेना

ऐसे बनाएं DigiLocker में Account

1. सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।

2. अब आपको पेज खुलते ही दाईं तरफ sign up का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें।

3. अब यहां आपको सारी जरूरी जानकारी जैसे कि नाम, बर्थ डेट, ईमेल आईडी आदि सबमिट कर अपना बनाया हुआ password डाल दें।

4. इसके बाद आपके दिए हुए नंबर पर आपको otp रिसीव होगा।

5. यहां आप otp और फिंगरप्रिंट दोनों में से किसी भी ऑप्शन का उपयोग कर प्रोसेस पूरी कर सकते हैं।

6. अब आपको यूजरनेम और password क्रिएट कर आप लॉग इन कर पाएंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button