Cyber Alert: भूल से भी न ओपन करें ये फाइल, फोन हो सकता है हैक, सरकारी साइबर एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी
Cyber Alert: यदि किसी भी मीडिया फाइल के अंत में .exe है तो उसे डाउनलोड ना करें और ना ही क्लिक करके ओपन करें। इस फाइल को ओपन करने के बाद आपका सिस्टम हैक हो सकता है या फिर आपके सिस्टम में मैलवेयर वाले सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं।
Cyber Alert: साइबर ठगी को लेकर सरकारी एजेंसी की चेतावनी, कई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैकर्स
इंटरनेट चलाने के लिए ब्राउजर का इस्तेमाल किया जाता है। मार्केट में कई तरह के इंटरनेट ब्राउजर मौजूद हैं। जिनमें गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट एज और सफारी जैसे कई नाम शामिल हैं। दरअसल, आज लोग साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। कई लोग तो इसका शिकार भी हो चुके हैं। अगर आपको साइबर फ्रॉड से बचना है तो आप किसी भी कीमत पर .exe फाइल को ओपन ना करें। अगर आपने गलती से भी इस फॉर्मेट के फाइल को ओपन कर दिया तो आप साइबर जालसाजी के शिकार हो सकते हैं। सरकारी साइबर एजेंसी साइबर दोस्त ने इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि लोग इस तरह की गलती न करें।
साइबर दोस्त ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि .exe फाइल को किसी भी कीमत पर न खोलें। यदि इस एक्सटेंशन के साथ कोई फाइल आपको ई-मेल पर भेजी जाती है या फिर व्हाट्सएप पर भेजी जाती है या फिर किसी भी माध्यम से भेजी जाती है, उसे ओपन करने की गलती ना करें। इसको ओपन करने पर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
Digital vigilance is the new wisdom. Stay cautious, stay protected. #I4C #MHA #Cyberdost #Cybersecurity #CyberSafeIndia #CyberSafeTips #CyberSecurityAwareness #Stayalert #fraud #newsfeed pic.twitter.com/dGu6iMeCXx
— Cyber Dost (@Cyberdost) May 6, 2024
सरकारी एजेंसी ने दी चेतावनी
साइबर दोस्त ने साफ-साफ कहा है कि यदि किसी भी मीडिया फाइल के अंत में .exe है तो उसे डाउनलोड ना करें और ना ही क्लिक करके ओपन करें। इस फाइल को ओपन करने के बाद आपका सिस्टम हैक हो सकता है या फिर आपके सिस्टम में मैलवेयर वाले सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
कई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे साइबर ठग
दरअसल साइबर ठगी करने वाले के पास कई तकनीक हैं जिसे हर बार नए तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप नई तकनीक के बारे में जानकारी नहीं रखेंगे तो आप भी साइबर ठगों के चंगुल में फंस सकते हैं। इस कारण साइबर दोस्त ने संभावित ठगी को रोकने के लिए इसकी जानकारी साझा की है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com