टेक्नॉलॉजी

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी की नयी सुविधा की पेशकश, ये नया फीचर मैसेज पिन फीचर चैट पिन से है एकदम अलग: WhatsApp

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी ने पिन मैसेज की सुविधा पेश कर दी है। हाल ही में पेश हुआ यह फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है। वॉट्सऐप पर एक समय में एक चैट में एक ही मैसेज को पिन कर सकते हैं।

1 महीने तक नहीं गायब होगा जरूरी मैसेज, जानें कैसे करें इसे इस्तेमाल : WhatsApp

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी ने पिन मैसेज की सुविधा पेश कर दी है। हाल ही में पेश हुआ यह फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है। वॉट्सऐप पर एक समय में एक चैट में एक ही मैसेज को पिन कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

WhatsApp यूजर को मैसेज पिन करने की सुविधा –

वॉट्सऐप यूजर को अब इस फीचर का इस्तेमाल करके अपनी जरूरी चैट्स को बिना खोजे आसानी से संभाल कर रखा जा सकता हैं। दरअसल, WhatsApp पर मैसेज पिन करने की सुविधा ठीक चैट पिन करने जैसी है। हालांकि, बहुत हद तक अलग भी कहा जा सकता है। जहां पहले वॉट्सऐप यूजर को तीन चैट पिन कर उन्हें चैट लिस्ट में टॉप पर रखने की सुविधा मिलती थी, वहीं अब मैसेज को भी पिन कर सकते हैं। किसी कॉन्टैक्ट के किसी मैसेज को पिन करते हैं तो यह कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर सबसे ऊपर हाइलाइट होती हुई नजर आती है, यानी जब भी यूजर इस कॉन्टैक्ट के चैट पेज को ओपन करता है,तो वह पिन किए हुए मैसेज को सबसे पहले नोटिस कर सकता है। यहां पर यह बताना जरूरी है कि एक चैट में एक समय पर एक ही मैसेज को पिन किया जा सकता है।

1 महीने तक रहेगा आपका जरूरी मैसेज –

WhatsApp पर मैसेज पिन करने को लेकर कंपनी की ओर से टाइम को लेकर भी ऑप्शन दिए गए हैं। यूजर के लिए कोई मैसेज केवल कुछ घंटों के लिए ही जरूरी है तो 24 घंटों के लिए चैट को पिन कर सकते हैं या वहीं, अगर मैसेज बहुत ज्यादा जरूरी है, जो लंबे समय तक जरूरी है तो इसे 30 दिन यानी एक महीने के लिए भी पिन किया जा सकता हैं।

Read more:- किंग कोहली के जन्मदिन पर जानिए 5 बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं

WhatsApp पर ऐसे पिन कर सकते है मैसेज –

WhatsApp पर किसी जरूरी मैसेज को पिन करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।

अब किसी कॉन्टैक्ट की चैट पर आना है और फिर आप यहां जिस मैसेज को पिन करना चाहते हैं, उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा फिर उसके बाद आपको अब तीन डॉट ऑप्शन से पिन पर क्लिक करना होगा।

अब 24 Hours, 7 Days, 30 Days में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

अब पिन पर टैप करने से आपका मैसेज पिन हो जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button