ऑटो वर्ल्ड

मारुति जिमनी थंडर एडिशन को खरीदना हुआ आसान, जानें इसमें क्या कुछ है खास: Maruti Jimny

अब कंपनी ने Maruti Jimny Thunder Edition के कीमत को कम कर दिया है। अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसे खरीद सकते है।इंटीरियर स्टाइलिंग किट और केबिन के अंदर बाकी चीजें और लेआउट रेगुलर जिम्नी जैसी ही है।

एआरएआई माइलेज और सेफ्टी फीचर्स के साथ, नई कीमत में आसानी से खरीदें : Maruti Jimny

अब कंपनी ने Maruti Jimny Thunder Edition के कीमत को कम कर दिया है। अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसे खरीद सकते है।इंटीरियर स्टाइलिंग किट और केबिन के अंदर बाकी चीजें और लेआउट रेगुलर जिम्नी जैसी ही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

Maruti Jimny Thunder Edition –

भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस साल वाहन निर्माता कंपनी ने थार को टक्कर देने के लिए अपनी 5 डोर जिम्नी को लॉन्च किया था। मई में इस कार की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत थी। मगर अब कंपनी ने Maruti Jimny Thunder Edition के कीमत को कम कर दिया गया है।

Maruti Jimny Thunder Edition का लुक –

इसका लुक काफी शानदार है। इसके अलावा इसका फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैड्डिंग और डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश के साथ आती है। इसके ओआरएम, हुड और फ्रंट/साइड सेंटर पर भी गार्निश किया गया है। इसके इंटीरियर स्टाइलिंग किट की बदौलत इसका केबिन काफी बेहतर है। इसमें फ्लोर मैट (मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अलग-अलग), और टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील की भी सुविधा मिलता है।

Maruti Jimny Thunder Edition का और इंजन

इसके अलावा केबिन के अंदर बाकी चीजें और लेआउट रेगुलर जिम्नी जैसी ही है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रिवर्स पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह भी 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 104 bhp और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। एआरएआई माइलेज: मारुति जिम्नी पेट्रोल 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देती है।वहीं, मारुति जिम्नी पेट्रोल ऑटोमेटिक 16.39 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Read more:- किंग कोहली के जन्मदिन पर जानिए 5 बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं

Maruti Jimny Thunder Edition कीमत –

Maruti Jimny Thunder Edition की कीमत भारतीय बाजार में 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये कार कुल चार वेरिएंट में आती है और केवल दिसंबर 2023 से ही ब्रिकी में भी उपलब्ध हुई है। अगर इसके रेगुलर कीमत से इसकी तुलना करें तो ये दो लाख रुपये सस्ती मिल रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button