Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
बजट फ्रेंडली लैपटॉप खरीदना हुआ आसान,भारत में ₹45,000 की रेंज में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप: Best Laptops Under 45000
टेक्नॉलॉजी

बजट फ्रेंडली लैपटॉप खरीदना हुआ आसान,भारत में ₹45,000 की रेंज में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप: Best Laptops Under 45000

यह सभी लैपटॉप बजट फ्रेंडली और एफिशिएंट हैं। अगर आपको लैपटॉप की कीमत के साथ फीचर्स और रेटिंग की जानकारी भी मिलेगी। इसका पर्सनल और प्रोफेशनल इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस कीमत के बेस्ट लैपटॉप  फीचर्स और रेटिंग के साथ,देखे यहां है टॉप 5 की लिस्ट: Best Laptops Under 45000

यह सभी लैपटॉप बजट फ्रेंडली और एफिशिएंट  हैं। अगर आपको लैपटॉप की कीमत के साथ फीचर्स और रेटिंग की जानकारी भी मिलेगी। इसका पर्सनल और प्रोफेशनल इस्तेमाल किया जा सकता है।

लैपटॉप बजट फ्रेंडली –

अगर आप भी बजट फ्रेंडली लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ₹45000 की कीमत में बेस्ट लैपटॉप मिल सकता है।ये सारे बेस्ट फीचर और रेटिंग वाले यह लैपटॉप ऑफिस और स्कूल से जुड़े कामों में आपकी पूरी मदद कर सकते है। इसके अलावा गेमिंग के लिए भी परफेक्ट इन लैपटॉप में अपने लिए बेस्ट का चुनाव कठिन नहीं होगा क्योंकि यह बाजार में मिलने वाले टॉप लैपटॉप के बारे में बताया गया हैं। इसलिए तो इनमें से किसी एक चुनाव बेस्ट ही हो सकता है। सिर्फ ₹45000 की कीमत में बेस्ट लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं जानिए ये टॉप 5 लैपटॉप के बारे में बताया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

Acer Aspire Lite  Premium Metal Laptop –

यह पतला और हल्का लैपटॉप होता है,और इसका पर्सनल और प्रोफेशनल इस्तेमाल किया जा सकता है। ये 1.59 किलोग्राम का यह लैपटॉप स्टील ग्रे कलर में अच्छा दिखता है और इसमें टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इस लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ और एचडीएमआई जैसी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी दी गई है। विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस लैपटॉप में 16:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और नैरो बेजल वाली स्क्रीन पर सभी विजुअल क्रिस्प कलर में नजर आते हैं। इसका प्रोसेसर कोर i3-1215U और कॉन्फिग्रेशन  8GB/512GB SSD इसके स्क्रीन साइज 15.6″ वजन:1.59 किलोग्राम है।

read more : Google pay यूजर्स भूलकर फोन में ना करें डाउनलोड ये ऐप, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली:Google pay Alert

Lenovo IdeaPad Slim 3 –

आइडियापैड स्लिम 3 अपनी कैटेगरी का सबसे पतला लैपटॉप माना जाता है। सिर्फ 1.62 किलोग्राम का यह लैपटॉप ट्रेवल फ्रेंडली भी है। बिल्ट-इन एलेक्सा वाले इस लैपटॉप ग्रे कलर में काफी अच्छा दिखता है। इसमें 15.6″ का FHD डिस्प्ले बेस्ट विजुअल दिखाता है। इसमें 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है इसलिए 1 बार चार्ज करने के बाद इसे घंटों इस्तेमाल किया जा सकता है। ‎1.2 GHz की प्रोसेसर स्पीड के साथ ‎DDR4 की मेमोरी टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसमें प्रोसेसर कोर i3 और कॉन्फिग्रेशन  8GB/256GB SSD स्क्रीन साइज 15.6″ और इसका वजन 1.62 किलोग्राम तक हो सकता है।

HP Laptop 15s, AMD Ryzen 715 –

यह लैपटॉप पर्सनल और प्रोफेशनल यूज दोनों के लिए बिल्कुल सूटेबल होता है। यह 45 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाता है। स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन किसी भी वर्कस्पेस में ट्रेंड-सेटिंग स्टाइल ऐड करता है, साथ ही यह ठोस भी है। यह हाई ग्राफ़िक्स गेमिंग के लिए नहीं है, लेकिन कम-रिज़ॉल्यूशन वाले गेम से कम्पैटिबल हैं। एफएचडी, 250-निट, एंटी-ग्लेयर और माइक्रो-एज डिस्प्ले यूजर को हाई वीडियो क्वालिटी एक्सपीरियंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एफएचडी डिस्प्ले, एंटीग्लेयर डिस्प्ले आपको लैपटॉप के किसी भी एंगल से नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और कई अन्य चीजें स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। इस लैपटॉप में प्रोसेसर रायज़ेन 7 और कॉन्फिग्रेशन  16 GB/512 TB स्क्रीन साइज 39.6″ को साथ वजन 1.6 किलोग्राम तक हो सकता है।

HP Smart Choice 14s –

बेहद हल्का सिर्फ 1.46किलोग्राम का यह लैपटॉप मल्टीटास्किंग के लिए भी परफेक्ट माना गया है। बिल्ट-इन एलेक्सा वाले इस लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है। एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ इसमें वीडियो इंजॉय करना आसान होता है। इंटेल UHD ग्राफिक और डुअल स्पीकर के साथ इसमें ईजी होता है। इस लैपटॉप की प्रोसेसर स्पीड ‎4.4GHz है। और प्रोसेसर कोर i3 कॉन्फिग्रेशन के साथ 8 GB/256 GB एसएसडी के साथ मिलता है वैसे इस स्क्रीन साइज 14″ और वजन 1.46 किलोग्राम तक हो सकता है।

ASUS Vivobook 14

बेहतर परफॉर्मेंस और मल्टी-टास्किंग के लिए बेस्ट इस लैपटॉप में 15.6″ फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इस आसुस वीवोबुक का वाई-फाई आपको बेहतर स्पीड और वाइड नेटवर्क से जोड़ता है। इस लैपटॉप में 2 यूएसबी 2.0. 2 यूएसबी 3.0 और 1 एचडीएमआई पोर्ट भी हैं। इसमें ‎1920 x 1080 रेजोल्यूशन और 45.5 x 27.8 x 6 का डायमेंशन भी मिलता है। इसके प्रोसेसर कोर i3 कॉन्फिग्रेशन  8GB/512GB SSD स्क्रीन साइज 14″ वजन का 1.60 किलोग्राम तक हो सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button