टेक्नॉलॉजी

सस्ते बजट में मिलेगा शानदार वीवो का 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है कीमत : Vivo V27 5g

वीवो भारत में जल्द एक नया 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इस अपकमिंग फोन को बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इसे Vivo Y27 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है।

4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ, देखें सामने आए स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल : Vivo V27 5g

वीवो भारत में जल्द एक नया 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इस अपकमिंग फोन को बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इसे Vivo Y27 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

वीवो का नया स्मार्टफोन –

अगर आपको भी सस्ते मे फोन खरीदना है तो अब वीवो कंपनी एक और नए स्मार्टफोन को लेकर खबरों में छाया हुआ है और जल्द ही Vivo Y28 5G फोन को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसको इसी साल जुलाई में लॉन्च किए गए Vivo Y27 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है और इसके साथ ही इस फोन को कंपनी बजट सेगमेंट में पेश करेगी। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कंपनी 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च करने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OTW STORE (@jualbelihp2ndsemarang)

read more : Google pay यूजर्स भूलकर फोन में ना करें डाउनलोड ये ऐप, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली:Google pay Alert

 Vivo Y28 5G की कीमत हुई लीक –

इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और टॉप वेरिएंट कीमत 16,999 रुपये हो सकती है। वैसे तो खबरों से ये भी पता चलता है कि इस फोन पर वीवो 2.7 प्रतिशत का डिस्काउंट भी ऑफर करेगी। ग्राहकों को बहुत सस्ती EMI पर इस फोन को लेने का ऑप्शन मिल सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VIVO SUMBAR (@vivo_padang1)

Vivo Y27 5G के स्पेसिफिकेशन –

वीवो के Y सीरीज में जो स्पेसिफिकेशन दिए जाते हैं। उनमें से ज्यादातर स्पेक्स को अपकमिंग फोन में कंपनी बरकरार रखने का फैसला किया गया है। इसमें 6.64 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रिजॉल्यूशन 2388×1088 तक हो सकता  है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसी 6020 Soc चिपसेट मिलता है। इस फोन में 15 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ryo Vivo Tumpang (@ryovivo)

लॉन्च पहले सामने आई स्पेक्स की डिटेल –

इस फोन के लॉन्च से पहले इसके कलर ऑप्शन के बारे में पता चला है। इस अपकमिंग फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ लाया जाएगा जो कि क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा होंगे। फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप प्रदान किया जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। साथ में वॉल्यूम रॉकर और एक साइड बटन मिलेगा। आगामी फोन मीडियाटेक डाइमेंसी 6100 प्लस प्रोसेसर पर संचालित होगा। यह प्रोसेसर 6 एमएम टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button