टेक्नॉलॉजी

अमेजन प्राइम यूजर्स को लगा झटका, अब देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे: Amazon Prime Video

अमेजन ने बताया कि उनके बेस प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन में अब डॉल्बी विजन एचडीआर या डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड की सुविधा हटा दी है। आपको बता दें कि पिछले महीने ई-कॉमर्स प्रमुख ने इस प्लान के साथ ऐड्स को भी जगह दी है। यानी कि अब आप हाई क्वालिटी कंटेंट नहीं देख पाएंगे।

Amazon Prime Video:बढ़ गई अमेजन प्राइम प्लान की कीमत, इन यूजर्स के लिए किया गया बदलाव


Amazon Prime Video:अमेजन अपने कस्टमर्स के लिए कई सुविधाएं लाता है, जिसमें आपको अमेजन प्राइम के साथ प्राइम वीडियो की सुविधा मिलती है। हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में अपने प्राइम वीडियो में ऐड फ्री सुविधा को हटा दिया था। अब कंपनी इस विज्ञापन-युक्त प्लान की क्वॉलिटी को कम कर रही है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि अब यूजर्स को डॉल्बी विजन एचडीआर और डॉल्बी एटमॉस का एक्सेस नहीं मिलेगा। ऐसा कुछ ये फैसला 29 जनवरी से वीडियो देखने के एक्सपीरियंस में विज्ञापनों को लाने के कुछ दिनों बाद आया है।

बढ़ गई प्लान की कीमत

अगर आप इन सुविधा को लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। यानी आपको 2.99 डॉलर/माह एक्स्ट्रा देना होगा। कंपनी की प्रवक्ता केटी बार्कर ने कहा कि डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस फीचर्स केवल रिलेवेंट टॉपिंक पर विज्ञापन मुक्त विकल्प पर उपलब्ध हैं। अन्य ओटीटी खिलाड़ियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कंपनी ने ये कदम उठाया है, जो स्वाभाविक है।

जानबूझकर हटाया फीचर

अमेजन ने इसकी पुष्टि की है कि उसने न केवल अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में विज्ञापन ऐड किए हैं बल्कि हाई क्वालिटी वाले ऑडियो और वीडियो ऑप्शन को भी हटा दिया है। यूजर्स को अब हाई क्वालिटी वाले ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग तक पहुंचने के लिए कम से कम $2.99 प्रति माह वाला प्लान लेना होगा। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जानबूझकर Ad-supported प्लान से डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस फीचर को हटाया है। इस बदलाव के बारे में सबसे पहले 4KFilme ने सुचना दी थी। कंपनी ने बताया कि सोनी, एलजी और सैमसंग के उनके स्मार्ट टीवी अब हाई क्वालिटी वाले ऑडियो के बजाय डॉल्बी डिजिटल 5.1 के साथ एचडीआर10 में कंटेंट दिखा रहे है।

इन यूजर्स के लिए किया गया बदलाव

आपको बता दें कि अभी ये बदलाव यूएस में ग्राहक के लिए किया गया है। अमेरिका में कस्टमर्स 8.99 डॉलर/माह प्लान का विकल्प चुन सकते हैं और विज्ञापन-मुक्त अनुभव और डॉल्बी क्षमताओं का आनंद लेने के लिए 2.99 डॉलर ऐड-ऑन जोड़ सकते हैं। यह डॉल्बी लेबोरेटरीज को भुगतान की जाने वाली फीस को हटाकर कुछ लाभ बचाने का एक प्रयास हो सकता है। यह बदलाव सितंबर 2023 में अमेजन की घोषणा के बाद आया है कि इस साल वह प्राइम वीडियो फिल्मों और शो में सीमित विज्ञापन पेश करेगा। हालांकि कंपनी ने भारत में विज्ञापनों या डॉल्बी सुविधाओं के बाहर होने के बारे में कोई अपडेट साझा नहीं किया है।

Read More: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड को मिली दो हजार करोड़ रूपये की सौगात: Delhi-Dehradun Expressway

भारतीय यूजर्स पर भी पड़ेगा असर?

स्ट्रीमिंग सर्विस की कीमतों में बढ़ोतरी का असर जल्द ही भारतीय यूजर्स पर भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल भारत में, यूजर्स साल भर के लिए 1499 रुपये, हर महीने के लिए 299 रुपये और 3 महीने के लिए 599 रुपये का पेमेंट करके प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं या इसकी जगह आप सालभर के लिए 799 रुपये का पेमेंट करके प्राइम लाइट प्लान खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button