Air Cooler Tips: बारिश में क्या आप भी चला रहे हैं कूलर का पंप? जानें क्या कहती है हमारी टेक टिप्स
Air Cooler Tips: बरसात की उमस भरी गर्मी में कूलर फेल हो जाते हैं क्योंकि इनसे उमस भरी हवा आती है। लेकिन आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है। बरसात में भी कूलर से अच्छी हवा चाहिए तो ये तरीका अपनाना पड़ेगा।
Air Cooler Tips: बारिश के दौरान कूलर में ना डालें पानी, इन टिप्स की मदद से ठंडी हवा देगा आपका कूलर
गर्मी में घर घर में एयर कूलर चलते हैं। जिससे आती ठंडी हवा कमरों को ठंडा करती है। लेकिन यही कूलर बरसात में अपना इफेक्ट खो देते हैं। आपने भी कई बार नोटिस किया होगा कि बरसात के दिनों में डैजर्ट कूलर चलाने पर हवा ठंडी नहीं होती है और कमरे में भी उमस भर जाती है। ऐसे में कूलर बेकार साबित होते हैं और उमस वाली गर्मी जीना मुहाल कर देती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपके एयर कूलर के इस हैक को जानना जरूरी है। अगर आपने इस हैक को फॉलो किया है तो बरसात के दिनों में भी आपका कूलर कमरे में ठंडी हवा ही देगा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें अपना कर आप इस उमस से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
बारिश में कूलर में ना डालें पानी
पानी के साथ आप जितना ज्यादा कूलर चलाते हैं उतनी ज्यादा चिपचिपाहट बढ़ती है। लेकिन हर कोई इस चिपचिपाहट से पीछा छुड़ाना चाहता है। इसका यही तरीका है कि आप कूलर में पंप का इस्तेमाल ना करें। कूलर में पंप नहीं चलेगा तो हवा में नमी भी नहीं बढ़ेगी। कम नमी से उमस भी कम हो जाएगी। जो सीधे तौर पर चिपचिपाहट को दूर करती है।
ये तरीके भी आएंगे काम
अगर आपको बारिश में बढ़िया कूलिंग चाहिए तो कूलर चलाने के तरीके को बदलना होगा। बेहतर कूलिंग के लिए कूलर में पंप ना चलाएं, पानी का इस्तेमाल ना करें, और कम से कम एक तरफ का पैड निकाल दें। इससे उमस दूर होगी और नेचुरल हवा बेहतर तरीके से अंदर आएगी। इसके अलावा आप एग्जॉस्ट फैन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एग्जॉस्ट फैन को दीवार पर थोड़ा ऊंचा लगाने से बेहतर वेंटिलेशन होता है।
बरसात में भी ठंडी हवा देगा आपका कूलर
बरसात में आपको कूलर चलाने से पहले इसका पानी खाली करना होगा। पंप बंद करने के बाद कूलर कोई एक फिन (घास वाली शीट) को हटा दीजिए और फिर कूलर चला दीजिए। इससे कमरे में अच्छी हवा आएगी। इसके साथ साथ आपको अपने कमरे के एग्जॉस्ट को भी ऑन कर देना चाहिए। इससे नम हवा कमरे से बाहर जाती रहेगी और बाहर की हवा अंदर आती रहेगी। ऐसे में कमरे का वेंटिलेशन अच्छा होने पर कमरे में उमस नहीं होगी। इसके अलावा आजकल के डैजर्ट कूलर कई नए मोड्स के साथ आ रहे हैं। आप चाहें तो कूलर को ड्राई मोड पर चला सकते हैं। इससे नम हवा कमरे में नहीं आएगी और आपका कमरा ठंडा ठंडा रहेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
वेंटिलेशन को करें बेहतर
इसके साथ ही उमस से छुटकारा पाने के लिए आप वेंटिलेशन में सुधार करके भी रूम को नमी से बचा सकते हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वेंटिलेशन का मतलब है कि रूम में अच्छे एयर फ्लो का होना। वेंटिलेशन को बेहतर करने के लिए आप खिड़कियां और दरवाजे खोल सकते हैं और साथ ही पंखा इस्तेमाल करें क्योंकि पंखा हवा को घुमाकर कमरे में बेहतर एयर फ्लो को बनाए रखता है। इस तरह भी आप उमस से बच सकते हैं।
कूलर के रख रखाव पर भी दें ध्यान
कूलर चालू करने से पहले हमेशा ऐसी जगहों का चुनाव करें, जहां से बाहरी हवा आती हो। अगर आपके कमरे में खिड़की, दरवाजे या बालकनी है, तो कोशिश करें कि आप अपने कूलर के ऐसी ही जगह पर व्यवस्थित करें। कूलर को इस तरह रखें की इसका फ्रंट फेस कमरे की ओर हो और बाकी के तीनों साइड पर बाहरी हवाएं लगती रहे। ऐसा करने से कमरे में हवा का प्रवाह बढ़ाएगा और नमी को बाहर निकालने में मदद करेगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com