मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत का केस CBI को सौंपने के बाद अक्षय कुमार से लेकर बिहार के DGP तक ने जताई खुशी

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब CBI करेगी


सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी. जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया.  सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई ही करेगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज हुई एफआईआर को भी सही करार दिया. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स के साथ- साथ बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी.

अंकिता लोखंडे: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड  अंकिता लोखंडे ने अपनी खुशी जताते हुए कहा ‘ सच्चाई की जीत हुई है’ इसके साथ ही अंकिता ने कहा कि सुशांत के न्याय के लिए पहला कदम सफल हुआ है.’

https://twitter.com/anky1912/status/1295958373335089152?s=20

कंगना रनौत: अंकिता लोखंडे के बाद कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई और लिखा ‘इंसानियत की जीत हुई, सुशांत के लिए लड़ रहे वॉरियर को हमारी शुभकामनाएं. इसके साथ ही उन्होंने ताली बजाने के इमोजी का भी इस्तेमाल किया.’

और पढ़ें: वरुण धवन के बाद अब महेश शेट्टी ने जोड़े हाथ, मांगा सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ

गुप्तेश्वर पांडेय: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने कहा ‘रिया चक्रवर्ती की इतनी हैसियत नहीं है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में कुछ भी प्रतिकूल टिप्पणी करें. आज पूरा देश रिया चक्रवर्ती को शक की नजर से देख रहा है.’

अक्षय कुमार: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा ‘सुशांत सिंह राजपूत का केस सुप्रीम कोर्ट ने CBI को जांच के निर्देश दिए है. सत्य की हमेशा जीत हो, इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की.’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button