World Cup:रोहित की कप्तानी से खुश नहीं है सुनील गावस्कर, कहा- मुझे रोहित से ज्यादा उम्मीदें थीं
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर रोहित शर्मा की कप्तानी से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें उनसे ज्यादा की उम्मीद है।
World Cup: सुनील गावस्कर ने कहा,रोहित के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी पूछे जाएंगे सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर रोहित शर्मा की कप्तानी से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें उनसे ज्यादा की उम्मीद है। रोहित को विराट कोहली की जगह भारत का कप्तान बनाया गया था। पिछले साल फरवरी में विराट कोहली के बाद रोहित को टीम का कप्तान बनाया गया था गावस्कर ने यह भी कहा कि जब डब्ल्यूटीसी फाइनल जैसी हाई-प्रोफाइल हार की बात आती है तो रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को जवाबदेह होना चाहिए। आपने पहले फील्डिंग क्यों किया? टॉस के समय यह स्पष्ट था कि बादल छाए हुए हैं और आपको ट्रेविस हेड के शॉर्ट बॉल की कमजोरी के बारे में पता था। जब उन्होंने 80 रन बना लिए थे तभी आपने बाउंसर क्यों डलवाया।
आईपीएल –
सुनील गावस्कर ने कहा की मुझे रोहित से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं। भारत में टेस्ट मैच खेलना अलग बात होती है, लेकिन जब आपकी परीक्षा विदेशों में होती है। वहां अच्छा प्रदर्शन करने पर आपकी तारीफ होती है। विदेशों में रोहित की टीम इंडिया का प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है। यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में भी रोहित आईपीएल के तमाम अनुभव, कप्तान के तौर पर शतकों और आईपीएल के बेस्ट प्लेयर के साथ खेलने के बावजूद टीम को फाइनल में नहीं पहुंच पाए जिसकी उम्मीद नहीं थी। जब डब्ल्यूटीसी फाइनल जैसी हाई-प्रोफाइल हार की बात आती है तो रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को जवाब देना चाहिए।
Read more: Shooter Dadi: चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर कैसे बनी शूटर दादी
Super performance tonight.
Time for Ahmedabad now. 👊 pic.twitter.com/b8wDePZJdm— Rohit Sharma (@ImRo45) May 24, 2023
विश्व कप
🚨🚨 Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 👇👇
#CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/LIPUVnJEeu
— BCCI (@BCCI) June 27, 2023
रोहित और राहुल द्रविड़ पर भारत को इस साल होने वाले विश्व कप में ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वनडे विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी। पाकिस्तान के साथ टीम का हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में है। भारतीय टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में अलग-अलग टीमें से नौ मैदानों पर मैच खेलेगी। पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। 34 टेस्ट शतक लगा चुके महान खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com