खेल

विराट के खिलाफ लगा मैच फ़ीस का 30 फीसदी जुर्माना!

शनिवार को बांग्लादेश के मीरपुर में हुए एशिया कप टी-20 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया। लेकिन अपने रवैये के कारण विराट को यह मैच थोडा महंगा पड़ा।

जी हां, विराट के खिलाफ अंपायर के फैसले पर  विराट की नाराजगी जताने के लिए उनके खिलाफ मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। विराट को आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.1.5 का दोषी माना गया है।

India v South Africa - ICC World Twenty20 Bangladesh 2014

आपको बता दें, पाकिस्तान द्वारा बनाये गए स्कोर के जवाब में कोहली को 15वें ओवर में अंपायर ने  एलबीडब्लू आउट बताया था, जिस पर विराट ने आपत्ति जताई थी। साथ ही अंपायर की ओर अपना बल्ला दिखाया था, यही नही मैदान से बहार जाते हुए विराट ने अंपायर की ओर देखते हुए कुछ शब्द  भी बोले थे, जिसे खेल भावना को आहत पहुचंना समझा जाता है।

रविवार को विराट ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और जुर्माने को भी मान लिया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button