खेल

Vinesh Phogat Retirement: महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, सिल्वर मेडल के लिए किया दावा

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर अपने संन्यास का एलान किया। उन्होंने अपने एक्स पर इसकी जानकारी दी। विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से डिसक्वालिफाई होने के बाद किया है।

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट के संन्यास से गमगीन हुए फैंस, सोशल मीडिया पर हुई कमेंट की बौछार


Vinesh Phogat Retirement: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ कुश्ती को अलविदा कह दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। देश की बेटी ने लिखा है, ”मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।” महिला पहलवान के अचानक रिटायरमेंट से हर कोई हैरान है। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने लगातार 3 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। जिसके बाद जुझारू महिला खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है।

विनेश के संन्यास से फैंस हुए गमगीन

विनेश फोगाट के अचानक संन्यास से देशवासी काफी निराश हैं@HansrajMeena नाम के फैन ने लिखा है, ”चैंपियन कभी हिम्मत नहीं हारते। पूरा भारत देश आपके साथ हैं। हमें आप पर गर्व हैं।”

नहीं एक यूजर्स ने लिखा है, ”आप चैंपियन थी, चैंपियन हैं और हमेशा चैंपियन रहेंगी। हम सभी भारतीयों को आप पर गर्व है। आप सभी लड़कियों की आदर्श है। आप महान हैं विनेश फोगाट।”

खुद को अयोग्य ठहराए जाने से ज्यादा निराश दिखी विनेश फोगाट

आपको बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने से अधिक खुद को अयोग्य ठहराए जाने से अधिक निराश लगी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा। ”मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणि रहूंगी माफी।’

50 किलोग्राम वर्ग में लगातार 3 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी विनेश फोगाट

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के अचानक रिटायरमेंट की घोषणा से हर कोई हैरान है। विनेश फोगाट गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाली थी, उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग में लगातार 3 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से डिस्क्वालिफाई होकर उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा। विनेश फोगाट के अचानक संन्यास से देशवासी काफी निराश हैं।

Read More: Hindi News Today: महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, पीएम मोदी 10 अगस्त को करेंगे वायनाड का दौरा

विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए किया दावा

विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में डिसक्वालीफाई के खिलाफ अपील दायर की है। साथ संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। महिलाओं की 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले विनेश को वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विनेश ने फाइनल में जगह बनाई थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button