खेल

Top Headlines: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का 3 अक्टूबर से आगाज़, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

Top Headlines: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक नया शेड्यूल जारी किया गया है। जहां पहले सारे मैच बांग्लादेश में होने थे अब वही मैच यूएई में आयोजित होंगे।

Top Headlines: पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका


वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का फिर से नया शेड्यूल जारी किया गया है। पहले बांग्लादेश वर्ल्ड कप की मेज़बानी करने वाला था लेकिन तख्तापलट के चलते बांग्लादेश की जगह अब यूएई में आयोजित होगा। टूर्नामेंट का आयोजन 3 अक्टूबर को होगा और भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान के बीच महाजंग 6 अक्टूबर को होगी। टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाने हैं।

Top Headlines

सूर्यकुमार यादव ने बताई अपनी अधूरी ख्वाइश

खबरों से पता चला है कि सूर्यकुमार यादव को टी20 के लिए नियमित कप्तान बना दिया है लेकिन फिर भी सूर्या की एक ख्वाहिश अधूरी नजर आ रही है। सूर्या ने बताया कि उन्हें भारत की टेस्ट टीम में अपना स्थान बनाना है। उन्होंने बताया कि वे घरेलू क्रिकेट खेलकर टेस्ट टीम में जाने का प्रयास करेंगे।

Read more: जानिए किसको शोएब अख्तर ने क्रिकेट जगत का ‘ओवररेटेड’ प्लेयर बताया!

किंग कोहली के साथ बैटिंग

रिंकू सिंह ने किंग कोहली के साथ अपने एक सपने पर चर्चा की। रिंकू ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली के साथ बैटिंग नहीं की। विराट कोहली के साथ बैटिंग करना उनका सपना है। रिंकू ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली के साथ सिर्फ सीरीज खेली है, लेकिन उन्होंने उनके साथ कभी बैटिंग नहीं की।

Top Headlines

पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका

पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना किया। टीम को इस हार के बाद एक और बड़ा झटका मिला है। आईसीसी ने पाकिस्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी गिरावट आ गई है। पाकिस्तान ने अपने 6 पॉइंट्स गवा दिए है।

बुची बाबू टूर्नामेंट

बुची बाबू टूर्नामेंट का आरंभ मंगलवार से हो रहा है। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे विशेष खिलाड़ी खेलने वाले है। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में भारतीय टेस्ट टीम की दावेदारी को मजबूत करने के लिए खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी की इच्छा है कि बुची बाबू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो जाए।

Like this post?
Register at One World News to never miss out on  videos, celeb interviews, and best reads.

Back to top button