Sports Headlines: जीत कर भी हार गए भारतीय शटलर लक्ष्य सेन, वजह जानकर हो जाओगे दुखी
Sports Headlines: लक्ष्य सेन ने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था , मुक़ाबले में लक्ष्य ने केविन के खिलाफ 21-8 और 22-20 से जीत दर्ज करी थी लेकिन उनकी जीत केविन को चोट लगने के बाद अमान्य हो गई
Sports Headlines: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन की केविन कॉर्डन के खिलाफ जीत अमान्य
पेरिस ओलंपिक्स से आई भारत के लिए बुरी खबर, शटलर लक्ष्य सेन अपना पहला मैच जीतकर भी हार गए। पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था। मुक़ाबले में लक्ष्य ने केविन के खिलाफ 21-8 और 22-20 से जीत दर्ज करी थी लेकिन उनकी जीत केविन को चोट लगने के बाद अमान्य हो गई।
बैडमिटन वर्ल्ड फेडरेशन का बयान
बैडमिटन वर्ल्ड फेडरेशन ने इस बात का ऐलान करते हुए बताया की ” भारतीय शटलर लक्ष्य सेन की केविन कॉर्डन के खिलाफ जीत अब अमान्य है क्योंकि केविन कॉर्डन की बाई कोहनी में चोट लग गई है जिसके चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है”। उनके बहार जाने से सेन की जीत बेकार हो गई।
ओलंपिक्स का रूल
आपको बता दे ओलंपिक्स का एक रूल है जिसमे अगर कोई खिलाड़ी मैच जीत जाता है और जिस खिलाड़ी के साथ उसका मैच हुआ वो किसी कारण खेल से अपना वापस ले लेता है तो उस खिलाडी की जीत अमान्य हो जाती है”, बस इसी रूल के चलते लक्ष्य सेन की जीत और मेहनत बर्बाद हो गई।
लक्ष्य 3 मैच खेलेंगे
लक्ष्य बैडमिंटन के मेंस सिंगल के ग्रुप-एल में मौजूद हैं और वो इस ग्रुप के इकलौते खिलाड़ी होंगे जो 3 मैच खेलेंगे जब की दूसरे खिलाड़ी नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने के लिए सिर्फ 2 मैच ही खेलेंगे।
अगले मैच कब
आज यानी 29 जुलाई को लक्ष्य का जूलियन कैराग्गी के साथ मैच है और उनका अगला मैच 31 जुलाई को क्रिस्टी जोनाटन के साथ होगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com