खेल

Sports: दिनेश कार्तिक फिर करने वाले है क्रिकेट में वापसी, इस लीग में लेंगे भाग…..

Sports: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जून में इसी साल क्रिकेट से सन्यास लिया था। लेकिन अब उन्हें फिर से क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा।

Sports: ICC के चेयरमैन बनने वाले चौथे भारतीय


दिनेश कार्तिक ने इस साल अपने जन्मदिन 1 जून पर, क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि अब ३ महीने बाद ही दिनेश ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने का फैसला लिया है, जहाँ रिटायर हो चुके क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने लीजेंड्स लीग में आने पर आनंद व्यक्त किया और कहा, “LLC एक लीग है जिसमें रिटायरमेंट के बाद खेलने का मौका मिलता है जिसके लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।” मैं इस नई परिस्थिति के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से भी तैयार हूं।

Sports

पैरालंपिक्स 2024 की शुरुआत

पैरालंपिक्स 2024 का आरंभ आज 28 अगस्त को होने जा रहा है और यह मेगा इवेंट 8 सितंबर तक चलेगा। पैरालंपिक्स 2024 का उद्घाटन समारोह 28 अगस्त को होगा और भारतीय फैंस स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर इसे लाइव देख सकते हैं। पेरिस में उद्घाटन समारोह 8 बजे से शुरू होगा, हालांकि भारत में यह 11:30 बजे शुरू होगा। इसका लाइव स्ट्रीम जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Read more: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का 3 अक्टूबर से आगाज़, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

जय शाह ICC के चेयरमैन

BCCI के चीफ जय शाह को बिना विरोध के आईसीसी का चेयरमैन घोषित किया गया है। जय इस साल 1 दिसंबर से चेयरमैन के रूप में ICC का कार्यभार संभालने वाले हैं। जय शाह ICC के चेयरमैन बनने वाले चौथे भारतीय बन गए हैऔर साथ ही सबसे युवा भारतीय भी जो आईसीसी के चेयरमैन बने हैं।

Sports

Read more: जानिए किसको शोएब अख्तर ने क्रिकेट जगत का ‘ओवररेटेड’ प्लेयर बताया!

सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचे। रिंकू ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। भारतीय बल्लेबाज़ ने इन तस्वीरों पर कैप्शन लिखा कि ‘मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर बहुत गर्व महसूस किया। मैं इस अवसर के लिए कृतज्ञ हूं।’

भारत के ध्वजवाहक

पैरालंपिक्स 2024 का आरंभ आज 28 अगस्त को होने जा रहा है और यह मेगा इवेंट 8 सितंबर तक चलेगा। आज पेरिस में उद्घाटन समारोह 8 बजे से शुरू होगा, हालांकि भारत में यह 11:30 बजे शुरू होगा। आपको बता दें सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहन होंगे।

Like this post?
Register at One World News to never miss out on  videos, celeb interviews, and best reads.

Back to top button