खेल

Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान कहा पहलगाम आतंकी हमले में भारत पर ही लगाए आरोप

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बेहद विवादित शर्मनाक बयान दिया हैं अफरीदी ने दावा किया हैं की भारत खुद ही अपने लोगो को मरवाता हैं और फिर दुनिया के सामने खुद को पीड़ित बताता हैं।

Shahid Afridi:अफरीदी ने पाकिस्तान पर लगे आरोपों को नाकारा, कहा भारत पहले साबित करे

Shahid Afridi: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान पर उंगलियां उठीं, लेकिन अफरीदी ने एक वीडियो जारी कर उल्टा भारत से ही पाकिस्तान के खिलाफ सबूत पेश करने की मांग कर दी शाहिद ने इस हमले का कुसूरवार भारत को ही ठहरा दिया।

अफरीदी ने क्या कहा?

वीडियो में अफरीदी कहते हैं, “पाकिस्तान के एम्बेसडर होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी पर मेरा मजबूत स्टैंड है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम पड़ोसी देश हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। लेकिन आतंकी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान पर आरोप लगाना गलत है। इससे दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ते हैं। जहां हमला हुआ वहां आपके 8 लाख सैनिक तैनात हैं, फिर भी कोई लोगों को बचाने नहीं आया। आप खुद ब्लंडर करते हैं, खुद लोगों को मरवाते हैं और फिर खुद ही कहते हैं कि वो जिंदा हैं। ऐसी हरकतें न करें।

Read More: New Metro Line: हरियाणा से दिल्ली का सफर अब होगा आसान, बनेंगे 14 नए मेट्रो स्टेशन

अफरीदी ने की सबूत की माँग

अफरीदी ने किसी भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर का नाम लिए बिना उन पर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “दो क्रिकेटर जो भारत से इतने क्रिकेट खेले हुए हैं। राजदूत रह चुके हैं, टॉप क्रिकेटर रह चुके हैं, उन्‍होंने सीधे पाकिस्तान पर आरोप लगाया। भाई क्यों पाकिस्तान? कोई सबूत ही दिखा दो यार। इससे पहले कई भारतीय क्रिकेटर इस हमले की निंदा कर आरोप लगा चुके हैं

हफीज और कनेरिया की प्रतिक्रिया

अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी इस आतंकी हमले पर ट्वीट किया और इसे ‘दिल तोड़ने वाला’ बताया। वहीं, पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने इस हमले के लिए सीधे-सीधे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कड़े सवाल पूछे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button