खेल

Paris Olympics: मनु भाकर को मिली बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी, कहा मुझे बहुत गर्व होगा ये करके

Paris Olympics: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अधिकारी ने बताया कि मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। उन्होंने ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया है और वो स्पष्ट रूप से इसके योग्य हैं।

Paris Olympics: कुश्ती में विनेश फोगाट का दिखेगा एक्शन


पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर रविवार को होने वाले समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक बनेंगी। मनु भारत ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अधिकारी ने बताया कि मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। मनु ने एक्‍स पर लिखा, “मुझे इस सम्मान के योग्य समझने के लिए मैं आईओए की आभारी हूं और मैं बेहद गर्व के साथ भारतीय ध्वज फहराने के लिए उत्सुक हूं। जय हिन्द!”

Paris Olympics

लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूके

लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार गए। मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी और पहला गेम 21-13 से जीता था, लेकिन दूसरे गेम में मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया ने पलटवार किया और दूसरा और तीसरा गेम जीत लिया। आजतक किसी भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने ओलंपिक मेडल नहीं जीता है। लक्ष्य की हार के बाद बैडमिंटन में भारत के पदक जीतने की उम्मीद अब खत्म हो गई।

क्वालिफिकेशन मैच में आज उतरेंगे नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन, भारतीय स्टार जैवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा प्रदर्शन करेंगे। आज मंगलवार को क्वालिफिकेशन मैच में अपना कमाल करते दिखाई देंगे। देश को नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद सबसे ज्यादा है। किशोर जेना भी पुरुष भाला फेंक क्वॉलिफिकेशन में भाग लेते दिखाई देंगे।

कुश्ती में विनेश फोगाट का दिखेगा एक्शन

दो बार की ओलंपियन विनेश फोगाट, पेरिस 2024 ओलंपिक में कुश्ती के लिए छह सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी। आज यानी 6 अगस्त, मंगलवार को विनेश फोगाट को कुश्ती में एक्शन करते देखने को मिलेगा। आज दोपहर 2:44 बजे से विनेश महिला 50 किलोग्राम वर्ग के राउंड-16 में प्रतिस्पर्धा करेगी। फोगाट का राउंड-16 में जापान की युई सुसाकी से सामना होगा।

Read more: Paris Olympics 2024 में सिंगर शान ने चलाया अपनी मधुर आवाज का जादू, बढ़ाया एथलीट्स का हौसला

अविनाश साबले ने रचा इतिहास

भारतीय खिलाड़ी अविनाश साबले ने पेरिस ओलंपिक में सोमवार को पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर पहुंचकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। फाइनल स्पर्धा भारतीय समयानुसार सात और आठ अगस्त की रात को होगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button