खेल

Paris Olympics 2024 में सिंगर शान ने चलाया अपनी मधुर आवाज का जादू, बढ़ाया एथलीट्स का हौसला

पेरिस ओलंपिक में एथलीट्स का हौसला बढ़ाने के लिए फिल्मी सितारों से लेकर हर कोई उन्हें मोटिवेट कर रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर शान ने अपने अलग-अलग देश भक्ति के गानों से एथलीट्स का हौसला बढ़ाया।

Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में दिलाया भारत को तीसरा ब्रॉन्ज मेडल , देश का नाम किया रोशन


स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक के छठे दिन 50 मीटर राइफल में पुरुष शूटिंग में 3 स्थान हासिल करते हुए भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। भारत को ओलंपिक में अब तक तीन मेडल मिल चुके हैं।

पूरे देश की नजर फ्रांस में हो रहे तक पेरिस ओलंपिक पर टिकी है। पेरिस ओलंपिक इवेंट का आयोजन.26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होगा फिल्मी सितारे जैसे राम चरण चिरंजीवी से लेकर अनंत अंबानी जैसे कई बड़े सेलिब्रिटी ने ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत की दी पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की छोरी मन्नू भाकर ने दो ब्रॉन्ज (कांस्य) जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया। 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज जीतकर मन्नू ने इतिहास रच दिया। सिंगर शान भी पेरिस ओलंपिक 2024 सेरेमनी का हिस्सा बने। जहां उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। और सिंगर ने देशभक्ति से जुड़े एक से बढ़कर एक गाने माहौल बना दिया।

शान ने ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने पर द इंडिया हाउस में परफॉर्म करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। मीडिया में बातचीत के दौरान शान ने कहा कि वह शाम बहुत खास थी। हर कोई इंडिया और ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों की जीत को सेलिब्रेट कर रहा था। मैंने सबसे पहले इवेंट में चंदू चैंपियन के गाने जीत का गीत से शुरुआत की। और लहरा दो, चक दे इंडिया, और दंगल दंगल जैसे कहीं बेहतरीन गाने पर परफॉर्मेंस दी।अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा लगा ये सभी गीत खास अवसर के लिए बने हुए हैं। अपने बैंड के साथ पेरिस ओलंपिक में परफॉर्म करना। एक यादगार पल जैसा रहा इस ऐतिहासिक शुरुआत का हिस्सा बना मेरे लिए एक गर्व महसूस करने जैसी बात है।

Read More:- Purple Cap IPL 2024: युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्‍ट ने पर्पल कैप की रेस में मारी धमाकेदार एंट्री, मुंबई इंडियंस को मिली लगातार तीसरी हार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India House (@indianolympichouse)

लोगों का जोश बारिश में भी बना हुआ था

सिंगर ने आगे बताया कि बारिश के दौरान भी वहां इतना ही जोश लोगों में बना हुआ था। शान ने कहा अपनी टीम का मनोबल बढ़ाना खुशी का पल था वह सभी पारंपरिक अटायर में थे वहां का माहौल काफी शानदार था और खास था। सब बारिश के बाद भी काफी एंजॉय कर रहे थे।ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर को कहीं फिल्मी सितारों से लेकर प्रधानमंत्री तक ने बधाइयां दी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

भारत ने जीता तीसरा मेडल

स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक के छठे दिन 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष शूटिंग में स्थान हासिल करते हुए भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। भारत को ओलंपिक में अब तक तीन मेडल मिल चुके हैं। देश का पहला ओलंपिक मेडल मन्नू भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया इस महिलाओं के इवेंट में हरियाणा की बेटी मन्नू ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही उन्होंने इसी मिक्ड्स इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर एक और कांस्य पदक भारत की झोली में डाल दिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button