खेल

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने हासिल की बड़ी जीत!

हाल ही में करनाल हरियाणा क्रिकेट के मैदान पर भारत ने बड़ी खिताबी जीत हासिल की है। नेत्रहीनों के टी-20 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 44 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रविवार को भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उत्तरी भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाजों ने खूबसूरत शुरुआत की।

दीपक पटेल के 40 रन और केतन पटेल के 34 रनों की सहायता से भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तान टीम बड़े स्कोर के दबाव में आ गई। पूरी टीम 20  ओवर भी नहीं खेल पाई और 164 रन पर सिमट गई।

indian-blind-cricket-team1

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन बड़े खिताबी जीत हासिल की है। नेत्रहीनों का यह पहला टी-20 एशिया कप था। भारतीय टीम ने इससे पहले 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2014 में वर्ल्ड कप पाकिस्तान के खिलाफ ही जीता था।

जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 164 रनों पर सिमट गई। एक रोमांचक बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट पाकिस्तान ने कोई भी मैच नहीं हारा था। ग्रुप मैच में भी पाकिस्तान ने भारत को 19 रनों से हराया था। अब फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप मैच में मिली हार का बदला ले लिया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button