KL Rahul and Ruturaj Gaikwad: पहली बार स्लो ओवर रेट में नपे केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़, BCCI ने लगाया 12-12 लाख का जुर्माना
KL Rahul and Ruturaj Gaikwad: चेन्नई और लखनऊ का मैच खत्म हो गया। पर उसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों का लाखों रुपये का जुर्माना लग गया। आइए इस लेख में जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण था।
KL Rahul and Ruturaj Gaikwad: इन कप्तानों पर भी लग चुका है स्लो ओवर रेट का जुर्माना, विदेशी कप्तान अभी सजा से दूर
KL Rahul and Ruturaj Gaikwad: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स पर अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाने में शानदार प्रदर्शन दिया। 176 रनों का पीछा करते हुए, राहुल ने कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए 53 गेंदों में 82 रन बनाए। ऐसा करने पर, एलएसजी कप्तान ने आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50+ रन बनाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का यह 25वां अर्धशतक था। जबकि धोनी के नाम अब तक 24 अर्धशतक हैं। केएल राहुल के ओपनिंग पार्टनर क्विंटन डी कॉक 2 अर्धशतक के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। लेकिन मैच के नतीजे के बाद लगे जुर्माने से ना लखनऊ के कप्तान केएल राहुल खुद को बचा सके और ना ही चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़।
आपको बता दें कि दोनों कप्तानों पर तगड़ा जुर्माना लगा है। जुर्माना इसलिए लगा क्योंकि इनकी टीमों ने तय समय के अंदर अपने कोटे के ओवर पूरे नहीं किए थे। मतलब, चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीम स्लो ओवर रेट का शिकार बनी और कप्तान होने के नाते ऐसा ना हो इसकी पूरी जिम्मेदारी केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ की थी। दोनों टीमों के कप्तानों को जुर्माने के तौर पर 12-12 लाखर रुपये गंवाने पड़े हैं। ये जुर्माना बीसीसीआई की तरफ से लगाया गया है।
BCCI का केएल राहुल को लेकर बयान
BCCI ने एक बयान जारी करते हुए केएल राहुल को लेकर कहा- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के ऊपर सीएसके के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। मिनिमम ओवर रेट को लेकर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत इस सीजन टीम की ये पहली गलती है और इसी वजह से कप्तान केएल राहुल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।
Read More:- IPL 2024 Points Table: मुंबई की पंजाब पर जीत, जानें कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल, किन टीमों की हालत हुई पस्त
BCCI का CSK के कप्तान पर बयान
वहीं BCCI ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर भी बयान जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। मिनिमम ओवर रेट को लेकर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत इस सीजन टीम की ये पहली गलती है और इसी वजह से कप्तान गायकवाड़ पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।
लखनऊ ने मारी बाजी
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने घर में चेन्नई सुपरकिंग्स को एक ओवर शेष रहते 8 विकेट से पटखनी दी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 19 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। दोनों टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन पर नजर डाले, तो यहां विजेता टीम के केएल राहुल ने बाजी मारी।
राहुल ने बनाए इतने रन
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। यश ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल ने गायकवाड़ का कैच लपका। वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मैच विजयी पारी खेली। राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन बनाए।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
इन कप्तानों पर लग चुका स्लो ओवर रेट का जुर्माना
बहरहाल, राहुल और गायकवाड़ इस सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का नुकसान झेलने वाले पहले दो कप्तान नहीं हैं। उनसे पहले 5 और कप्तानों को ये सजा मिल चुकी है। मतलब कुल मिलाकर अब तक 7 कप्तान IPL 2024 में स्लो ओवर रेट का शिकार हो चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि स्लो ओवर रेट में जुर्माना भुगतने वाले सारे कप्तान भारतीय हैं। अभी तक किसी विदेशी कप्तान पर इस सीजन में ये स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना नहीं लगा है।
IPL में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर
- 25 – केएल राहुल
- 24 – एमएस धोनी
- 23 – डी कॉक
- 21 – दिनेश कार्तिक
- 18 – रोबिन उथप्पा
- 17 – ऋषभ पंत
- 17 – संजू सैमसन
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com