IPL 2026 Auction List: 1355 से घटकर 350 खिलाड़ियों की लिस्ट, इस स्टार की हुई धमाकेदार वापसी
IPL 2026 Auction List, इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन को लेकर क्रिकेट जगत में जबरदस्त उत्साह है। BCCI ने सोमवार को 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।
IPL 2026 Auction List : : 350 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, एक दिग्गज नाम की अप्रत्याशित वापसी
IPL 2026 Auction List, इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन को लेकर क्रिकेट जगत में जबरदस्त उत्साह है। BCCI ने सोमवार को 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। लिस्टिंग और चयन प्रक्रिया के कई दौरों के बाद तैयार हुई इस सूची में कई बड़े नामों की वापसी हुई है, जबकि कई नए चेहरे भी पहली बार ऑक्शन टेबल पर दिखाई देंगे। इस बार का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के शानदार एतिहाद एरिना में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ी होंगे शामिल
BCCI ने जानकारी दी कि IPL 2026 ऑक्शन के लिए कुल 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजियों से लंबी चर्चा के बाद यह फाइनल लिस्ट तैयार की गई है। इस बार टीमों के पास कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
1355 खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट से बना 350 का अंतिम पूल
ऑक्शन प्रक्रिया की शुरुआत BCCI ने 1355 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करके की थी। इसके बाद सभी फ्रेंचाइजियों से कहा गया था कि वे उन खिलाड़ियों के नाम बताएँ जिन्हें वे ऑक्शन में शामिल होते देखना चाहती हैं।
इसी फीडबैक के आधार पर कई चरणों में छंटनी हुई और अंततः 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की गई। दिलचस्प बात यह है कि इस अंतिम सूची में 35 नए नाम जोड़े गए हैं, जो शुरुआती लिस्ट में मौजूद नहीं थे।
सबसे बड़ा नाम: क्विंटन डी कॉक की चौंकाने वाली एंट्री
फाइनल लिस्ट में सबसे चर्चित नाम है दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का।
शुरुआत में उनका नाम 1355 खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं था, लेकिन एक फ्रेंचाइजी की विशेष सिफारिश के बाद उन्हें शामिल किया गया। डी कॉक को विकेटकीपर-बल्लेबाजों के तीसरे सेट में रखा गया है। हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी करते हुए भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में हुए तीसरे ODI में शानदार शतक लगाया था। इसी फॉर्म के चलते उन्होंने IPL में कमबैक करने का फैसला किया है।
डी कॉक का बेस प्राइस घटी 1 करोड़ रुपये
इस बार डी कॉक ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है, जबकि पिछली मेगा ऑक्शन में यह 2 करोड़ रुपये था। पिछली बार उन्हें KKR ने खरीदा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में केवल 40 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से सिर्फ 2 भारतीय— रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ निर्धारित किया है।
श्रीलंका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के कई नाम शामिल
फाइनल लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों की भरमार है। प्रमुख विदेशी नाम इस प्रकार हैं:
श्रीलंका के खिलाड़ी
- ट्रेवीन मैथ्यू
- बिनुरा फर्नांडो
- कुसल परेरा
- दुनिथ वेल्लालगे
दक्षिण अफ्रीका
- क्विंटन डी कॉक
- कॉनर एजथरहूजेन
- जॉर्ज लिंडे
- बायांडा माजोला
अफगानिस्तान
- अरब गुल
- वहिदुल्लाह जादरान
इंग्लैंड
- माइल्स हैमंड
- डैन लेटिगन
वेस्टइंडीज
- अकीम ऑगस्टे
भारतीय खिलाड़ियों की नई एंट्री
फाइनल लिस्ट में कई भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इनमें शामिल हैं: सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पराख, रोशन वाघसारे, यश दिचोलकर, अयाज खान, धुर्मिल मत्कर, नमन पुष्पक, परीक्षा वालसणकर, पुरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया और अमन शेखावत।
Read More: Raipur ODI: IND vs SA रायपुर ODI, प्रैक्टिस में कोहली-रोहित का धमाका, गंभीर ने करीब से किया मॉनिटर
कैप्ड खिलाड़ियों से होगी ऑक्शन की शुरुआत
BCCI ने बताया कि IPL 2026 ऑक्शन की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों से की जाएगी। यह क्रम इस प्रकार होगा:
- बल्लेबाज
- ऑलराउंडर
- विकेटकीपर-बल्लेबाज
- तेज गेंदबाज
- स्पिनर
इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
पहले सेट में जिन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं उनमें कैमरन ग्रीन, डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेज़र-मैक्गर्क, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ और डेविड मिलर शामिल हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडरों के दूसरे सेट का हिस्सा होंगे।
एक्सेलरेटेड राउंड फिर होगा लागू
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी ऑक्शन में एक्सेलरेटेड राउंड रखा गया है। यह प्रक्रिया खिलाड़ी नंबर 70 के बाद शुरू होगी। 70वां खिलाड़ी अफगानिस्तान के वहिदुल्लाह जादरान हैं। पहले एक्सेलरेटेड राउंड में 71 से 350 तक के खिलाड़ी शामिल रहेंगे। इसके बाद फ्रेंचाइजियों से पूछा जाएगा कि वे किन खिलाड़ियों को दोबारा टेबल पर देखना चाहती हैं। IPL 2026 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट से साफ है कि इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। बड़े नामों की वापसी, नए खिलाड़ियों की एंट्री और टीमों के पास सीमित स्लॉट—ये सब मिलकर ऑक्शन को रोमांचक बना देंगे। 16 दिसंबर को जब अबू धाबी में हथौड़ा बजेगा, तब कई खिलाड़ी करोड़ों में बिकेंगे और कई टीमों की रणनीति पूरी तरह बदल जाएगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







