IPL 2024 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार खिलाड़ी को लगी चोट, टीम को खल सकती है कमी
IPL 2024 CSK vs KKR: सीएसके ने इस सीजन का अपना पांचवां मैच कोलकाता की टीम के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें जीत मिली। लेकिन इस मैच के दौरान सीएसके का एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गया।
IPL 2024 CSK vs KKR: सीएसके ने पांच में से तीन मैच का जीता खिताब, टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल
IPL 2024 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान सीएसके को 3 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने इस सीजन का अपना पांचवां मैच कोलकाता की टीम के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें जीत मिली। लेकिन इस मैच के दौरान सीएसके का एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गया।
अजिंक्य रहाणे हुए चोटिल
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए हैं। चोट की वजह से वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए भी मैदान में नहीं उतर सके थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रहाणे की चोट गंभीर है और आने वाले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे बाहर रह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
चेन्नई को खल सकती है रहाणे की कमी
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं। इस दौरान रहाणे के बल्ले से 29 की औसत से 119 रन निकले हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे का स्ट्राइक रेट 130.77 का रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने के बाद से ही रहाणे एक अलग ही लेय में दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। रहाणे नंबर तीन पर आकर टीम को संभालने का काम करते हैं और ऐसे में उनकी कमी चेन्नई सुपर किंग्स को खल सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
आने वाले मैचों पर होगी नजर
लगातार दो मैचों में हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं लगातार तीन मैच जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स अभी चेन्नई सुपर किंग्स से काफी ऊपर है। आने वाले मुकाबला दोनों ही टीमों की कोशिश जीत के सिलसिले को आगे भी बरकरार रखने की होगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com