IPL 2024: ओपनिंग सेरेमनी होगा धमाकेदार, बॉलीवुड के ये स्टार्स बिखेरेंगे जलवा
IPL 2024: आईपीएल 2024 में जहां पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा तो वहीं इसकी ओपनिंग सेरेमनी में सोनू निगम से लेकर ए आर रहमान सहित कई बड़े सिंगर अपनी आवाज से समां बांधेंगे।
IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल, CSK और RCB के बीच होगा पहला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत सितारों से भरी ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम के अलावा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी IPL 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में कई स्टार्स मैदान पर परफॉर्म करने वाले हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर जानकारी शेयर करते हुए आईपीएल 2024 के ओपनिंग डे की कुछ डिटेल्स फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। उन्होंने लिखा, “स्टेज तैयार है, लाइट और भी रोशन हो गई हैं और स्टार्स टाटा आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में मंच पर जगमगाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। क्रिकेट और मनोरंजन की इस मजेदार जुगलबंदी को देखने के लिए तैयार हो जाइए”।
ये सितारे होंगे शामिल
उन्होंने आईपीएल की ओपनिंग का हिस्सा बनने वाले स्टार्स की फोटोज भी शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार से लेकर सोनू निगम, ए आर रहमान और टाइगर श्रॉफ का नाम शामिल है। एआर रहमान और सोनू निगम जहां अपनी मधुर आवाज से ओपनिंग में चार चांद लगाएंगे, तो वहीं बड़े मियां छोटे मियां मिलकर क्या करेंगे ये देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Read More: IPL 2024: IPL के पहले मैच में 6 रन बनाकर विराट कोहली रचेंगे कीर्तिमान, 22 मार्च से शुरू होगा मैच
CSK vs RCB में होगा पहला मैच
आगे आने वाले समय में और कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स आईपीएल 2024 में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आएंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पूर्व कप्तान वाले विराट कोहली को अनुष्का शर्मा को छोड़कर अपने मैच के लिए फिलहाल इंडिया लौटना पड़ा है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये खिलाड़ी उठाएंगे लुत्फ
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की सोशल मीडिया पर स्टेडियम की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मैदान रंगीन लाइट से जगमगा रहा है। बता दें कि IPL के पिछले सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स से इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। इस ओपनिंग सेरेमनी में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी खिलाड़ियों के अलावा बाकी टीमों के अन्य स्टार खिलाड़ी भी यहां लुत्फ लेते दिख सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ओटीटी और टीवी पर देख सकेंगे लाइव
वैसे दिल्ली, पंजाब, कोलकाता और हैदराबाद के खिलाड़ी संभवत: इस कार्यक्रम में शिरकत न करें क्योंकि उन्हें अगले ही दिन चंडीगढ़ और कोलकाता में अपने-अपने पहले मैच में शिरकत करनी है। बता दें कि इस रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ फैन्स ओटीटी और टीवी पर भी ले सकेंगे। इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा ऐप और स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। इन दोनों प्रसारणकर्ताओं ने इस लीग के ओटीटी और टीवी प्रसारण के राइट्स खरीदे हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com