खेल

IPL 2024: आईपीएल में तीसरी बार चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद को फाइनल में आठ विकेट से हराया

कोलकाता ने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम तीसरी बार खिताब हासिल करने में कामयाब हुई।

IPL 2024: KKR को मिले इतने करोड़ प्राइज मनी, तो वहीं SRH भी हुई मालामाल


IPL 2024: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का लक्ष्य तैयार किया। जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।

कोलकाता की आठ विकेट से जीत

कोलकाता ने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम तीसरी बार खिताब हासिल करने में कामयाब हुई। कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और किसी भी समय पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हावी होने नहीं दिया। कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है।

श्रेयस अय्यर ने कप्तानी में किया कमाल

दूसरी तरफ जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बैटिंग करने उतरी, तो ऐसा लगा जैसे केकेआर की टीम दूसरी ही पिच पर खेलने उतरी है। टीम के लिए सुनील नरेन जरूर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 रन और वेंकटेश अय्यर ने 52 रन बनाए। अय्यर ने ही विजयी रन बनाया। केकेआर की टीम ने 57 गेंद शेष रहते ही टारगेट को चेज कर लिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।

शाहरुख ने अपने परिवार के साथ मनाया जश्न

जैसे ही केकेआर ने 10 साल बाद खिताब जीता टीम के मालिक शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान को गले लगाते नजर आए। वहीं, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम को भी किंग खान गले लगाकर जीत की खुशी बांट रहे थे। आईपीएल के खिताब जीतने के बाद किंग खान ने मैदान का चक्कर लगाकर सभी फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया। इसके अलावा शाहरुख ने टीम के सभी खिलाड़ियों को गले से लगाकर जीत का जश्न मनाया, गंभीर को शाहरुख ने काफी देर कर गले से लगाए रखा था।

Read More: Aaj Ka Rashifal: कला से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन रहेगा अच्छा, बस करना पड़ सकता है ये काम

KKR को मिले इतने करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2024 का खिताब जीतने पर 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। वह फाइनल मुकाबला हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले हैं। आईपीएल 2024 में तीसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ और चौथे स्थान पर रहने वाली आरसीबी को भी 6.5 करोड़ रुपये मिले हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button