IPL 2023 Points Table: IPL 2023 पहला हाफ समाप्त, जानिए किस टीमों ने बनाई टॉप-4 में जगह
आईपीएल 2023 के 35 मैच खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का राज है। सीएसके ने अब तक खेले गए 7 में से 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक है।
IPL 2023 Points Table: IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल, जानें आईपीएल टीम रैंकिंग
IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटन्स और चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत के साथ हो गया था। 10 टीमों के साथ आईपीएल का यह दूसरा सत्र है। पिछले साल दो नई टीमों के लीग के साथ जुड़ने के बाद इसका रोमांच और बढ़ गया है। ऐसे में अपने पुराने होम और अवे वाले फॉर्मेट के साथ आईपीएल की तीन साल बाद वापसी हुई है। जहां टीमें अपने घर पर पूरी ताकत के साथ विरोधी टीमों को चुनौती देती नजर आएंगी।
आपको बताव दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में प्वाइंट्स टेबल की बड़ी भूमिका होती है। मैच जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स दिए जाते हैं, जबकि हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता। मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से नतीजा निकाला जाता है। ग्रुप स्टेज में टॉप-4 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है। प्लेऑफ में क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 के बाद फाइनल खेला जाता है। ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाता है। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होता है। इसके बाद क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ती हैं। आखिर में क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीमों के बीच फाइनल खेला जाता है।
IPL 2023 Points Table 2023
क्रमांक टीम मैच जीत हार टाई/रद्द नेट रन रेट प्वाइंट्स
1 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 5 2 0 + 0.662 10
2 गुजरात टाइटंस (GT) 7 5 2 0 +0.580 10
3 राजस्थान रॉयल्स (RR) 7 4 3 0 +0.844 8
4 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 7 4 3 0 +0.547 8
5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) 7 4 3 0 -0.008 8
6 पंजाब किंग्स (PBKS) 7 4 3 0 -0.162 6
7 मुंबई इंडियंस (MI) 7 3 4 0 -0.620 6
8 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 7 2 5 0 -0.186 4
9 सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) 7 2 5 0 -0.725 4
10 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 5 5 0 -0.961 4
पहले हाफ के बाद ये चार टीमें टॉप पर
आईपीएल 2023 के 35 मैच खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का राज है। सीएसके ने अब तक खेले गए 7 में से 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक है। टेबल में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है। जिसने भी 7 में से 5 मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों के अंक सेम है हालांकि नेट रनरेट के मामले में सीएसके अच्छी है।
Read more: Parkash Singh Badal Death: पंजाब के पू्र्व सीएम का निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अंकतालिका में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद है जिसने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं और उसके 8 अंक है। चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स, पांचवें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और छठे स्थान पर पंजाब किंग्स है। इन तीनों टीमों के भी राजस्थान की ही तरह 8 अंक है लेकिन अच्छी नेट रनरेट के चलते सबकी पोजिशन अलग अलग है।
Chennai Super Kings – Top of the Points table after the first half of the league in IPL 2023. pic.twitter.com/kxomX5JuzC
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2023
मुंबई और गुजरात के मैच का लेखा-जोखा
इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की तरफ से अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ पारियां खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ से नेहल वढेरा ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 40 रन बनाए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com