भारतीय पहलवानों ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 9 मैडल जीते
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के अंतिम दिन में भारत के पहलवानों ने बैंकाक जोकि थाईलैंड की राजधानी है वहां से एक गोल्ड सहित कुल 9 पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। मैडल की लिस्ट में भारत ने 7वां स्थान हासिल कर लिया हैं और दूसरी ओर महिला और पुरुष फ्रीस्टाइल टीम चौथे और ग्रीको रोमन टीम 6 स्थान पर पहुंची।
पुरुष वर्ग में संदीप तोमर ने 57 किग्रा भार श्रेणी में गोल्ड मैडल जीता, और इसी श्रेणी का सिल्वर मैडल ओमप्रकाश विनोद कुमार ने जीता।
साथ ही भारतीय महिलाओं में पहलवान प्रियंका फोगाट (55 किलो) ने सिल्वर मैडल और विनेश फोगाट (53 किलो) जबकि अनिता तोमर (63 किलो) ने कांस्य पदक जीते।
इन सब के अलावा गौरव शर्मा ने 59 किलो में कांस्य पदक जीता, गौरव ने तीसरे स्थान के कड़े मुकाबले में कोरिया के इयुन बिन किम को हराया। हरदीप सिंह ने 80 किलो भार वर्ग में उज्बेक के अपने वीरोधी जोनिबेक ओताबेकोव को हराया और कांसे का पदक जीता, वहीँ नवीन ने भी 130 किलो के तीसरे स्थान के मुकाबले में चीन के सुने हेई को हराया।