IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज होगा, एशिया कप के मैच में टकरायेगी दोनों टीमें
यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान भारत के बीच हो रहा है और इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
IND vs PAK: एशिया कप के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा
कोलंबो में एशिया कप – भारत और पाकिस्तान आज क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच खेलने जा रहें है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीम एक बार फिर से मुकाबले में आमने-सामने होंगी। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 2 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। टूर्नामेंट की अगर बात की जायें तो भारत ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।तो पाकिस्तान में भी दो जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच गया है। वैसे इस मुकाबले के नतीजों का खास असर नहीं होने वालाहै। लेकिन खेल प्रेमियों के नजरिये में इस मैच का मुकाबले की अहमियत को देखते हुए दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की मुहिम में जुट गई है।
🚨 Toss Update 🚨
Pakistan 'A' win the toss and elect to bat first in Colombo.
Follow the match – https://t.co/6vxep2BpYw#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/yg2gRIa8Nm
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
यश ढुल की कप्तानी-
भारत ने पिछले पांच में से चार मुकाबलों में अपनी जीत हासिल की है।इंडिया-ए टीम की तरफ से अगुआई यश ढुल कर रहे हैं, जिन्होंने यूएई-ए के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। और ओपनर साई सुदर्शन 41 रन लिए थे तो हर्षित राणा ने गेंदबाजी में चार विकेट लिए थे। नेपाल के खिलाफ मैच मे अभिषेक शर्मा का भी बल्ला खूब चला था, उन्होंने 69 गेंद में 87 रन की पारी खेली थी।अब भारतीय टीम का यह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मुकाबला होगा।
Read more: WI vs IND Day 3: भारत ने तीसरे दिन भी जीता डोमिनिका टेस्ट, अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच
भारत ए टीम में शामिल खिलाड़ी –
भारतीय टीम में साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा उप कप्तान, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल कप्तान, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह विकेटकीपर, ध्रुव जुरेल विकेटकीपर, मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर सितांशु कोटक मुख्य कोच, साईराज बहुतुले बॉलिंग कोच, मुनीश वाली फील्डिंग कोच शामिल होगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com