खेल

Hitman Rohit Sharma: बल्लेबाजी में बेमिसाल, कप्तानी में कमाल

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वे भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और अकेले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को चारों बड़े फॉर्मेट्स  वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया है।

 Hitman Rohit Sharma: आईपीएल का बादशाह ,मुंबई इंडियंस को दिलाए 5 खिताब

Hitman Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के हिटमैन, रोहित शर्मा का 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ना सिर्फ बल्ले का कमाल दिखाया , बल्कि कप्तानी में भी इतिहास रच दिया।रोहित शर्मा जितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, उतने ही शांत, समझदार कप्तान हैं उन्होंने भारत को दो आईसीसी टूर्नामेंट जिताए हैं ।टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इसके अलावा दो एशिया कप, एक निदहास ट्रॉफी और पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बनाकर साबित कर दिया कि वो वाकई में ‘कैप्टन कूल 2.0’ हैं।

 

Image 128

सबसे सफल कप्तान

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वे भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और अकेले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को चारों बड़े फॉर्मेट्स  वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया है।

Read More-Neha Kakkar: इतने कम लोग? मैं नहीं गाऊंगी!” नेहा कक्कड़ का स्टेज ड्रामा वायरल

अब बात करे उन रिकॉर्ड्स की जिन्हें छूना भी मुश्किल है।

वनडे क्रिकेट में 264 रनों की ऐतिहासिक पारी, तीन दोहरे शतक, 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक, और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 637 छक्के, ये आंकड़े सिर्फ नंबर नहीं, रोहित शर्मा की महानता की पहचान हैं। वनडे में 11168 रन, टेस्ट में 4301 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन बना चुके रोहित शर्मा अब टी20 से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन आज भी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक उनके ही नाम हैं।

आईपीएल में रोहित शर्मा का जलवा

आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता हैं उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार बनाकर आईपीएल में अपनी सबसे सफल कप्तान में अपनी जगह पक्की कर ली हैं 266 मुकाबलों में 6,868 रन बनाकर वो टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनका औसत 29.73 और स्ट्राइक रेट लगभग 132 का रहा है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 45 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।

रोहित के नाम दर्ज हैं कौन-कौन से खास रिकॉर्ड?

वनडे में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक और 264 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा पांच शतक।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (600+)
रोहित एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में टीम का नेतृत्व किया है।
मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) दिलाए हैं।

रोहित शर्मा की नेटवर्थ

रोहित शर्मा की नेटवर्थ करीब 214 करोड़ हैं।
IPL Salary-16.30 करोड़ रुपये (हर सीजन)
Test Match Fee- 15 लाख रुपये (हर मैच)
ODI Match Fee- 6 लाख रुपये (हर मैच)
T20I Match Fee- 3 लाख रुपये (2024 विश्व कप के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया)
Total IPL Earnings- 174.3 करोड़ रुपये
BCCI Central Contract- ग्रेड ए+- 7 करोड़ रुपये

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button