खेल

Cricbuzz: जानिए किसको शोएब अख्तर ने क्रिकेट जगत का ‘ओवररेटेड’ प्लेयर बताया!

Cricbuzz: शोएब अख्तर, जो की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हुआ करते थे, उन्होंने बताया कि उनके अनुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 'ओवररेटेड' खिलाड़ी कौन है।

Cricbuzz: विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप


शोएब अख्तर ने ‘स्पोर्ट्सकीड़ा’ के साथ बात करते हुए एक खिलाड़ी का नाम बताया, जिसे वह क्रिकेट जगत में सबसे ‘ओवररेटेड’ प्लेयर समझते है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहते हैं। अख्तर ने बताया कि उनको इंग्लैंड के ‘जॉनी बेयरस्टो’ सबसे ‘ओवररेटेड’ प्लेयर लगते हैं।

Cricbuzz

केएल राहुल की इंस्टा स्टोरी से फैंस हुए हैरान

केएल राहुल के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सुर्खिया बटोर ली है। केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई जिसमें उन्होंने लिखा कि, “मैं जल्द ही एक घोषणा करने वाला हूं। मेरे साथ बने रहिए।” राहुल के इस स्टोरी से फैंस काफी हैरान हो गए है, सबको यह लग रहा है कि राहुल सन्यास ले रहे हैं।

Read more: वि‍मंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के नए वेन्‍यू का एलान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा आयोजन

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मैडल

नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में अपने सीजन का बेस्ट थ्रो किया है। नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में दूसरे स्थानहासिल किया, उन्होंने अंतिम थ्रो में 89.49 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सिल्वर मैडल जीत लिया है। इस सीजन नीरज का यह बेस्ट थ्रो है, इससे पहले पेरिस ओलंपिक्स 2024 में उन्होंने 89.45 मीटर लंबी दूरी का शानदार थ्रो किया था।

Cricbuzz

Read more: बाबर आजम जीरो पर आउट हुए, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे

भारत ने भेजा सबसे बड़ा भारतीय दल

भारत ने 2024 पैरालंपिक्स में 84 खिलाड़ियों की टीम भेजी है। यह भारतीय टीम पैरालंपिक इतिहास में सबसे बड़ी टीम होगी। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 के लिए 54 एथलीटों की टीम भेजी थी। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक्स में 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड थे, और इस बार उम्मीद है कि पदकों की संख्या 20 से अधिक होगी।

सभी महिलाओं की सुरक्षा छीन ली

विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विनेश फोगाट ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस में उन्होंने लिखा कि बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में पेशी होने जा रही सभी गवाह महिला पहलवानों की दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा छीन ली है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस आरोप को ठुकरा दिया है।

Like this post?
Register at One World News to never miss out on videos, celeb interviews, and best reads.

Back to top button