कैसे बने अच्छा लीडर?
अच्छा लीडर बनने के लिए आपको एक साथ कई किरदारो में ढलना होगा
लीडर बनने की इच्छा हर इंसान में होती है। अगर हम किसी भी जगह पर जाए तो कोई ना कोई उस जगह का लीडर होता है। जैसे किसी कंपनी का सीईओ अपनी टीम का लीडर कहलाता है, अगर कोई क्रिएटीव डाइरेक्टर है, तो वह लीडर माना जाता है। यहा तक की आपकी संस्थान का मेनेजर भी लीडर माना जाता है। तो क्या सिर्फ यही लीडर होते है? इसका जवाब नही होगा। तो आखिर कौन होता है लीडर? एक अच्छा लीडर, वह होता है जो सही समय में सही कदम उठा सके, जो खुद को एक उदाहरण के रूप में पेश कर सके।
अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको खुद के व्यक्तित्व में सुधार करना होगा तभी आप एक अच्छे लीडर बन सकते हैं। तो चलिए आज आपको बताते है कि कैसे आप एक सफल और बेस्ट लीडर बन सकते है।
1.अपना काम समय पर पूरा करें
अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो आपको अपना कार्य समय पर पूरा करने कि आदत बनानी होगी, अगर आप अपना सारा काम समय से पूरा करते हैं तो सभी आपकी ओर आकर्षित होंगे ओर सभी आपकी तारीफ करेंगे, जिससे अपने ग्रुप में एक अच्छे लीडर बन पाएंगे। इसलिए अपना सारा काम समय से पूरा करने कि आदत बना लें।
2.अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए
एक लीडर को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए, आपको अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए न कि अपने काम को किसी दूसरे व्यक्ति पर थोपना चाहिए। अपना काम खुद ही पूरा करे ओर अच्छे तरीके से पूरा करें।
3.अधिक भावुक ना हो
एक लीडर को अधिक भावुक नही होना चाहिए, अगर ऐसा होता है, तो उसकी टीम से अच्छा काम नही हो सकता है और लीडर का भावुक होना किसी भी काम में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
4.लीडर को हमेशा अपनी बातों पर कायम रहना चाहिए
अगर ऐसा नही होता है, तो आपके साथी आपके क्षमता पर अविश्वास करेगे। वह आपके अनुयायी या प्रसंशक नही बन सकेंगे। आप उनके लिए उदाहरण नही बन सकेंगे। टीम छोटी हो या बड़ी, शब्द छोटे हो या बड़े, अगर आपने कुछ कहा है, कुछ भरोसा दिया है, तो उस पर कायम रहना होगा।
5.क्रिएटिविटी के लिए दें मौका
अगर अच्छा लीडर बनना है तो टीम मेंबर्स को क्रिएटिव वर्क के लिए मौका दें। इससे कंपनी को नए आइडियाज मिलते हैं और एम्पलॉइज को खुद को व्यक्त करने का मौका।