सामाजिक

कैसे आपकी कॉलेज लाइफ ,स्कूल की तरह बनती है यादगार

जाने यह 5 चीजे जो आपके कॉलेज लाइफ को बनाती है ख़ास 


12 क्लास के बोर्ड के पेपर्स ख़त्म हो चुके है और अब सभी बच्चे बहुत ही खुश है की वो अब अपनी कॉलेज लाइफ को एन्जॉय करेंगे, फिर दूसरी टेंशन ये है की कॉलेज में ऐडमिशन के लिए उनके अच्छे मार्क्स यानि 90% अबोव आने चाहिए.

कॉलेज स्टूडेंट्स
कॉलेज स्टूडेंट्स

कॉलेज लाइफ स्कूल लाइफ की तरह ही होती है जहाँ आप फिर से नए लोगो से मिलते है, उनसे दोस्ती करते है. कुछ चीज़े होती है जो आप अपने स्कूल लाइफ में नहीं कर पाते है जेसे घूमना- फिरना दोस्तों के साथ हैंगआउट करना क्यूंकि तब आप पर पढाई का ज्यादा प्रेशर होता है की 10 में मार्क्स अच्छे लाने तभी स्ट्रीम अच्छी मिलेगी फिर 12 में अच्छे मार्क्स लेकर आना है तभी अच्छे कॉलेज में ऐडमिशनम हो पाएगा.

बच्चो मे कॉलेज लाइफ को एन्जॉय करने का क्रेज 10 क्लास से ही शुरू हो जाता है की वो जब कॉलेज जाने लगेंगे तब क्या पह्नंगे कहाँ- कहाँ दोस्तों के साथ घूमने जायेंगे, साथ ही अब जो बच्चे बाहर के होते है जो अपने स्टेट को छोड़कर दूसरे स्टेट के कॉलेज में ऐडमिशन लेते है और पीजी में रहते है वो भी अपने कॉलेज लाइफ को एन्जॉय करते है बस घर का खाना ज्यादा मिस करते है लेकिन वो इंडिपेंडेंट भी हो जाते है अकेले रहने से स्ट्रोंग भी बन जानते है.

Also Read: वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ क्यों है बेहतरीन

अब जाने यह कुछ बाते जो आपकी कॉलेज लाइफ को बनती है यादगार:

  1. कॉलेज में आप नए दोस्तों से मिलते है उन्हें धीरे- धीरे जानते है, उनके साथ हैंग आउट करते है
  2. कॉलेज में आकर आपको एक क्रेज होता है की आप क्या पहनेंगे.
  3. जो बच्चे पीजी में रहते है वो अपने डिसिजन खुद लेने लगते है, बोल्ड हो जाते है.
  4. ये कॉलेज लाइफ इसलिए बेस्ट होती है क्यूंकि इस टाइम आप अपने उम्र के साथ समझदार हो जाते है.
  5. कॉलेज लाइफ में आप बे फ़िक्र रहते है आपको वो हर वक़्त पढ़ाई की टेंशन नहीं रहती है.

आप अपने कॉलेज लाइफ को अच्छे से एन्जोये करे जो आपने कॉलेज लाइफ में करने के बारे में सोचा है क्यूंकि कॉलेज लाइफ बेस्ट होती है और ये कभी वापस लौट कर नहीं आती सिर्फ यादें दे जाती है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

 

Back to top button