सामाजिक

बाल और उससे जुड़े तथ्य

कुछ स्पेशल दिनों में बाल कटवाना बना सकता है आपको ‘कंगाल’


आज भी हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग काफी चीजों के लिए रोक-टोक करते हैं। ऐसा ही बाल कटवाने से रिलेटेड भी चीजें भी सुनने को मिलती हैं। कई बार आपने भी अपने बड़ों से सुना होगा कि कुछ दिनों के लिए कुछ खास चीजों का उपयोग नहीं करते। आपने अपने बुजुर्गों को जरुर कहते सुना होगा कि शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

हेयर पिक्स
हेयर पिक्स

आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है:-

जब आप ज्योत्षी के प्राचीन और प्रमाणिक पुस्तकों का अध्धयन करेंगे तो इन प्रश्नों का बहुत ही स्पष्ट परिणाम देखने को मिलेंगे। उन पुस्तकों के अनुसार सप्ताह में कुछ ऐसे दिन बिताये गए हैं कुछ ग्रहों से ऐसी किरणें निकलती हैं जिसका असर हमारे स्वास्थ्य पड़ता है, जो कि हमारे लिए बेहद हानिकारक है। शनिवार, मंगलवार और गुरुवार में निकलने वाली किरणों का सीधा प्रभाव हमारे सिर पर पड़ता है। हमारे शारीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग हमारा सिर ही है। हमारे सिर का, मध्य भाग बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होता है, जिसकी सुरक्षा बालों से होती है। इसीलिए कुछ पर्टिकुलर दिनों में बालों को नहीं कटवाना चाहिए।

cutting hair3
हेयर कट पिक्स

शास्त्रों के अनुसार माना गया है:-

मंगलवार को अगर बाल कट करवाया तो हमारी आयु आठ महीने कम हो जाती है।

गुरुवार को देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है। अगर इस दिन आपने बाल कराए तो लक्ष्मी माता अप्रस्सन हो जाती है और धन की कमी होने की संभावना रहती है।

शनिवार तो शनि देव का दिन होता है। इस दिन बाल कटवाने से आयु में सात महीने की कमी हो जाती है।

ज्योतिष के अनुसार:-

मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का दिन होता है। शरीर में मंगल का निवास हमारे रक्त में रहता है और रक्त से ही बालों की उत्पत्ति होती है। इसी तरह शनिवार को शनि ग्रह का दिन होता है और शनि का संबंध हमारे त्वचा से होता है। इसिलिए मंगलवार और शनिवार को बाल कटवाने से मंगल तथा शनि ग्रह सम्बंधित अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।

इन प्रभावों से बचने के लिए ही इन दिनों में बाल कटवाने से मना किया जाता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button