भारत

सामलैंगिकता कोई अपराध नहीं : आरएसएस

होमोसेक्सुअलिटी को लेकर इन दिनों काफी बहस छिड़ी हुई है, इसी बीच राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ यानी आरएसएस का एक बड़ा बयान सामने आया है। आरएसएस का मानना है कि समलैंगिकता कोई अपराध नही हैं। किसी का सेक्स चुनाव जब-तक अपराध नही है, जब-तक वह दूसरों के जीवन को प्रभावित नही करता।

20_031716085104

गुरूवार को इंडिया टुडे के कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस के दत्तात्रेय होसबोले ने कहा,“मैं नही समझता कि समलैंगिक संबधों को अपराध की श्रेणी में रखा जाना चाहिए, क्योंकि ये दूसरे की जिंदगियों पर कोई असर नही डालता।”

गौरतलब है कि साल 2009 में दिल्ली हाईकोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था, लेकिन 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे फिर से अपराध की श्रेणी में डाल दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सरकार ने भी विरोध नही किया।

माना जा रहा है कि आरएसएस के इस बयान से सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस पर सरकार अपना रूख बदले।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button